Chhindwara News: पुलिस का एक्शन, 175 मॉडिफाई साइलेंसर पर चलाया बुलडोजर

पुलिस का एक्शन, 175 मॉडिफाई साइलेंसर पर चलाया बुलडोजर
  • यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे बुलेट चालक
  • बुलेट के मॉडिफाई साइलेंसर जब्त
  • पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

Chhindwara News: यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे बुलेट चालकोंयातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे बुलेट चालकोंपर सख्ती बरती जा रही है। तेज आवाज और पटाखे फोडने वाली बुलेट के मॉडिफाई साइलेंसर जब्त किए गए थे। शनिवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के बस स्टैंड पर १७५ साइलेंसर पर बुलडोजर चलाए गए।

यातायात डीएसपी आरपी चौबे ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर यातायात पुलिस, कोतवाली, कुंडीपुरा और देहात पुलिस ने तेज आवाज वाली बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर निकाले गए थे। कार्रवाई के दौरान 175 बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए गए थे। शनिवार को बस स्टैंड पर जब्त साइलेंसर पर रोड रोलर चलाकर नष्ट किए गए।

इस वजह से जरुरी है कार्रवाई

ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम- तेज आवाज वाले साइलेंसर न केवल पर्यावरण को प्रदूषित करता है, बल्कि लोगों को मानसिक रूप से प्रभावित करता है।

दुर्घटनाओं की रोकथाम- ऐसे साइलेंसर से उत्पन्न तेज आवाज से दूसरे वाहन चालकों का ध्यान भटकाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।

यातायात नियमों का पालन- नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के प्रति सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जागरूक करना।

Created On :   8 Dec 2024 9:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story