अनसुलझा हत्याकांड...: युवती के हत्यारे का नहीं लगा सुराग, अमरवाड़ा में चरित्र संदेह में गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट
- अमरवाड़ा के सकरूटोला में युवती का मिला था शव
- हत्यारे का अब तक नहीं मिला सुराग
- चरित्र संदेह में गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट
Chhindwara News। अमरवाड़ा के ग्राम सकरूटोला में एक युवती का शव मिला था। पुलिस ने 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस जांच में सामने आया था कि चरित्र संदेह में मृतका के प्रेमी ने अपने जीजा के साथ मिलकर हत्या की थी। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है।
पुलिस ने बताया कि 17 नवम्बर की सुबह 19 वर्षीय शिवानी का शव सकरूटोला में मिला था। शिवानी पति को छोडक़र प्रेमी सिवनी बडोल के बांकी निवासी ललित वर्मा के साथ रहने लगी थी। ललित को संदेह था कि शिवानी का किसी और से भी प्रेम संबंध है। इस संदेह पर ललित ने अपने जीजा चिखलीवाला निवासी 36 वर्षीय कृपाराम उर्फ कमलनाथ पिता भागचंद वर्मा के साथ मिलकर शिवानी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने कृपाराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम आरोपी ललित वर्मा की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, हालांकि अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
इन मामलों को भी नहीं सुलझा पाई पुलिस
सिंगोड़ी नवोदय विद्यालय में पदस्थ 58 वर्षीय सीताराम यादव बीती 25 सितम्बर की रात स्कूटी से अपने घर ग्राम करबडोल जा रहे थे। भुमकाघाटी पर तीन लुटेरों ने सीताराम का रास्ता रोका और चाकू से वार कर घायल कर दिया था। हमलावर स्कूटी और रुपए लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई। इसी तरह लावाघोघरी के जूनापानी में बीती 27 सितम्बर की रात सोमवती शीलू और उसके 16 वर्षीय बेटे विशाल शीलू पर अज्ञात हमलावर ने कुल्हाड़ी से वार किया था। मां-बेटे की जान लेने का प्रयास करने वाला आरोपी भी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर है।
Created On :   2 Dec 2024 12:29 AM IST