Chhindwara News: बेखौफ रेत तस्कर...फॉरेस्ट गार्ड को ट्रैक्टर से रौंदने का प्रयास, भागकर बचाई जान

- बेखौफ रेत तस्कर
- फॉरेस्ट गार्ड को ट्रैक्टर से रौंदने का प्रयास
- भागकर बचाई जान
Chhindwara News: वनभूमि क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले तस्करों के हौंसले बुलंद है। सोमवार सुबह तकरीबन आठ बजे पश्चिम वनमंडल के अंतर्गत सांवरी रेंज से लगे हीरवाड़ी वृत्त में आने वाले बडग़ौना गांव में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन रोकने गए फॉरेस्ट टीम को ट्रैक्टर से रौंदने का प्रयास किया गया। सूचना मिलने पर वनरक्षकों ने दोपहिया वाहन से ट्रैक्टर चालक का पीछा करते हुए कुछ दूरी पर जब आगे जाकर रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को रोकने के लिए कहा लेकिन चालक ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान फॉरेस्ट गार्ड ने दूसरी ओर कूदकर अपनी जान बचाई और ट्रैक्टर चालक भाग निकला। सूचना मिलने के बाद टीम ने पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लावाघोघरी थाना में ले जाकर प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में भेजकर जेल भेज दिया है। ट्रैक्टर ट्राली की जप्ती की कार्रवाई कर लावाघोघरी परिसर में रखा गया है।
दोबारा पहुंची टीम, ट्रैक्टर किया जब्त
घटना की सूचना मिलने पर वन अधिकारी एसडीओ विजेन्द्र खोब्रागड़े, रेंजर कीर्तिबाला गुप्ता को दी गई जिसके बाद वन अमले की टीम ने टै्रक्टर का पता लगाया जहां बीजागोरा निवासी ट्रेक्टर चालक दीपक भोमल की जानकारी लगी। दोबारा दलबल के साथ टीम ने पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लावाघोघरी थाने में ले जाकर प्रकरण दर्ज कराया जहां उसे जेल भेज दिया है।
यह है मामला: सोमवार सुबह तकरीबन आठ बजे वन विभाग की टीम को अवैध रेत परिवहन की सूचना मिली थी। इसके बाद गश्ती कर रहे परिक्षेत्र सहायक हीरावाड़ी योगेश उइके, बीटगार्ड बोमल्या अरविंद टांडेकर, बीटगार्ड जंगलडेहरी सागरदास उदासी, बीटगार्ड सातग्वारी विकास भारती, बीटगार्ड तिकाड़ी धनकुमार चौधरी ने बीजागोरा से हीरावाड़ी वनमार्ग पर सातनाला के पास अवैध रेत का उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। यहां पर चालक ने ट्रैक्टर को रोका नहीं और यहां से भागने का प्रयास किया जिसका दो वनरक्षकों ने दोपहिया वाहनों से ट्रैक्टर का पीछा किया। इस दौरान आगे बढक़र जब ट्रैक्टर को रोकने को कहा लेकिन ट्रैक्टर चालक ने वनरक्षकों पर टै्रक्टर चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया जैसे-तैसे उन्होंने अपनी जान बचाई।
इनका कहना है
सोमवार सुबह हमारी टीम गश्ती कर रही थी इस दौरान बीजागोरा से हीरावाड़ी वनमार्ग पर सातनाला के पास अवैध रेत का उत्खनन कर रहे ट्रैक्टर को पक डऩे का प्रयास किया। चालक ने वनरक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर हमारी टीम ने पहुंचकर आरोपी और ट्रैक्टर जब्त कर लावाघोघरी थाने में मामला दर्ज कराया है।
- साहिल गर्ग, डीएफओ, दक्षिण वनमंडल
फॉरेस्ट की टीम द्वारा एक आरोपी को पकड़ा गया था जिसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।
- रवि अवस्थी, टीआई, लावाघोघरी
Created On :   19 March 2025 2:28 AM IST