छत्तीसगढ: पशुओं में किया जा रहा है टीकाकरण का कार्य
- पशुपालक अपने पशुओं का अवश्य कराएं टीकाकरण
- टीकाकरण अभियान के माध्यम से पूरे जिले में शत-प्रतिशत पशुओं में टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है
- विभाग एवं वेटनरी वेन के सहयोग से पशु चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया
डिजिटल डेस्क,बलरामपुर। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं बलरामपुर ने बताया है कि ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ होते ही पशुओं में विभिन्न प्रकार की बीमारियों के रोकथाम हेतु टीकाकरण का कार्य सम्पूर्ण जिले में कराया जा रहा है।
इसी कड़ी में जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत हरिहरपुर में विभाग एवं वेटनरी वेन के सहयोग से पशु चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया।
कैम्प में ग्राम के सभी बकरियों में पी.पी.आर. एवं अन्य टीकाकरण का कार्य घर-घर जाकर विभागीय अमले द्वारा किया जा रहा है। कैम्प के माध्यम से लगभग 300 बकरियों में पी.पी.आर. का टीकाकरण कार्य किया गया।
उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने बताया कि यह टीकाकरण अभियान के माध्यम से पूरे जिले में शत-प्रतिशत पशुओं में टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
सभी विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी को पर्याप्त मात्रा में टीका द्रव्य उपलब्ध करा दिया गया है तथा उनके द्वारा टीकाकरण कार्य प्राथमिकता से कराया जा रहा है।
Created On :   15 April 2024 5:36 PM IST