लोकसभा निर्वाचन 2024: कलेक्टर ने की 7 मई को मतदान करने की अपील

कलेक्टर ने की 7 मई को मतदान करने की अपील
  • आम जनता से अपने मताधिकार का उपयोग कर जागरूक मतदाता होने का परिचय देने को कहा है।
  • मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएं जैसे छांव, पेयजल की व्यवस्था एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम की भी ड्यूटी लगाई गई है

डिजिटल डेस्क,बलरामपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 07 मई को प्रातः 07 बजे से मतदान शुरू होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का ने मजबूत लोकतंत्र के लिए जिले के सभी मतदाताओं से निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की है।

इसके लिए 07 मई 2024 को जिले में शासकीय अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया है कि जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। कलेक्टर ने आम जनता से अपने मताधिकार का उपयोग कर जागरूक मतदाता होने का परिचय देने को कहा है।

उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान आपका सक्रिय सहयोग और अहम भागीदारी से जिला प्रशासन पूर्णतः आश्वस्त है कि आप सभी अपने मतों का उपयोग अवश्य ही करेंगे।

आपकी सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची का व्यापक स्तर पर वितरण किया जा रहा है। साथ ही कलेक्टर ने बताया कि गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में आवश्यक सुविधाएं जैसे छांव, पेयजल की व्यवस्था एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम की भी ड्यूटी लगाई गई है।

Created On :   2 May 2024 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story