सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 9 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 9 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
  • सभी को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि, कपड़े और मिठाई मिली

डिजिटल डेस्क,सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा जिले में 9 इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी 9 नक्सलियों पर लाखों का इनाम घोषित था। बताया जा राह है कि 26 लाख के 9 इनामी नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अफसरों के सामने आत्मसमर्पण किया है। बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 6 महिला नक्सली भी शामिल है।

नक्सलियों के सरेंडर को सुरक्षाबल के जवानों के लिए बड़ी सफलता बताया जा रहा है। सुकमा एसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत प्रचार प्रसार करके आत्मसमर्पण करने की अपील की जा रही है। आत्मसमर्पण किये गए सभी माओवादियों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है। साथ ही कपड़े दिए गए और मिठाई भी खिलाई गई।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में सबसे बड़ी खबर ये रही कि नक्सली बटालियन में शामिल एक सक्रिय नक्सली ने भी आत्मसमर्पण किया। बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

इन्होंने किया आत्मसमर्पण

कड़ती विज्जे उर्फ जयो प

मड़कम शांति

मुचाकी मासे

कड़ती हिड़िया उर्फ हितेष पिता कन्ना

बण्डू उर्फ बण्डी मड़काम

मासे उर्फ वेट्टी कन्नी

पदाम सम्मी

माड़वी हुंगा उर्फ कुव्वेर हुंगा

पुनेम मगंडी

Created On :   26 March 2025 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story