चैत्र नवरात्र: प्रसिद्ध बड़ी देविन मंदिर में पहुंचेगे श्रृद्धालु, चैत्र नवरात्र आज से शुरू

प्रसिद्ध बड़ी देविन मंदिर में पहुंचेगे श्रृद्धालु, चैत्र नवरात्र आज से शुरू
  • आज से शुरू हो गया चैत्र नवरात्र
  • बड़ी देविन मंदिर में पहुंचेगे श्रृद्धालु
  • सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शक्ति की भक्ति का पर्व चैत्र नवरात्र, चैत्र प्रतिप्रदा के साथ आज मंगलवार से शुरू हो रहा है। नौ दिन तक महाशक्ति की आराधना का यह पर्व श्रद्धालुओं द्वारा बडे ही श्रृद्धाभाव से मनाया जायेगा। स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका एवं पुलिस द्वारा पन्ना शहर के समीप पुराना पन्ना में विराजमान बड़ी देवी मंदिर में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गये है। यहां नवरात्रि के पहले दिन से ही स्थिति यह रहती है कि सुबह होने के साथ ही माता के मंदिर में जल चढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं तथा श्रद्धालु पहुंचते हैं और सुबह से लेकर दोपहर तक भक्तों का ताता लगा रहता है। चैत्र नवरात्रि के पर्व पर पन्ना शहर में स्थित माँ फूला देवी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुगण मां के दर्शन करने के लिए पहुंचेगे।

कलेही माता मंदिर में भी उमड़ेगी भीड़

पवई में भी पवित्र नदीं पतने के किनारे विराजमान मां कलेही माता मंदिर में भी श्रृद्धालुओं की भीड उमडेगी। इस हेतु स्थानीय पुलिस व प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध के इंतजाम किए गए हैं। यहां नौं दिनों तक मंदिर में अच्छी-खासी भीड रहती है। इसी प्रकार बनौली स्थित मां कंकाली माता मंदिर में भी श्रृद्धालुओं का तांता लगेगा यहां एक विशाल मेला भी आयोजित होता है।

Created On :   9 April 2024 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story