विवाद और आगजनी: विवाद के बाद गाड़ी में लगाई आग

विवाद के बाद गाड़ी में लगाई आग
  • सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम
  • दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू
  • शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में नरसिंगपुर रोड स्थित पुराना जनपद ऑफिस के सामने गुरुवार रात विवाद के दौरान एक युवक पीड़ित की गाड़ी में आग लगाकर फरार हो गया।

धरमटेकरी चौकी प्रभारी अविनाश पारधी ने बताया कि श्याम टॉकीज में मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले दिनेश अग्रवाल गुरुवार रात दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे, पुराना जनपद ऑफिस के सामने एक दुकानदार ने दुकान के सामने सड़क पर पत्थर रखे थे। दिनेश ने जब दुकानदार से पत्थर हटाने कहा तो दुकानदार बाबी बघेल ने विवाद शुरू कर दिया। दुकानदार ने दिनेश पर पत्थर से हमला कर दिया। दिनेश अग्रवाल अपनी जान बचाने दुपहिया छोड़कर भाग गए।

आरोपी ने दुपहिया को आग लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। दिनेश अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।

Created On :   15 March 2024 9:27 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story