उत्तर प्रदेश: कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर बने सीईपीसी चेयरमैन
- परिषद के प्रशासनिक समिति के सदस्यों ने वर्चुअल बैठक कर लिया निर्णय
- बैठक में इंडिया कार्पेट एक्सपो-2023 की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई
डिजिटल डेस्क, भदोही। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) द्वारा बुधवार को वर्चुअल मोड के माध्यम से प्रशासनिक समिति के सदस्यों की एक आपातकालीन बैठक की गई। यह बैठक सीईपीसी के चेयरमैन उमर हमीद की अनुपस्थिति में हुई। जिसमें वर्तमान स्थिति पर समीक्षा की गई।
इस दौरान आयोजित किए गए वर्चुअल मोड की बैठक में सीईपीसी के सभी सीओए सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से परिषद के वर्तमान उपाध्यक्ष कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर को आज से यानी 27 सितम्बर से अध्यक्ष का प्रभार देने का निर्णय लिया। इस दौरान बैठक में परिषद के प्रशासनिक समिति के सदस्यों ने भदोही में 8 से 11 अक्टूबर के बीच आयोजित होने वाले इंडिया कार्पेट एक्सपो-2023 की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। बैठक के दौरान फेयर को लेकर हो रही तैयारियों से सभी सदस्य आश्वस्त दिखें।
सीईपीसी के सभी सीओए सदस्यों ने कहा कि यह मेला एक बड़ी सफलता हासिल करेगा और हम सभी सदस्य उद्योग को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारतीय हस्तनिर्मित कालीन के निर्यात में वृद्धि के लिए आवश्यकता पड़ने पर हर संभव प्रयास किया जाएगा। उक्त बैठक की जाएगी कालीन निर्यात संवर्धन परिषद की कार्यकारी निदेशक व सह सचिव डॉ.स्मिता नागरकोटी ने दी।
Created On :   27 Sept 2023 8:03 PM IST