झारखंड: व्यवसायी पर नाबालिग नौकरानी की हत्या का आरोप, गुस्साए लोगों ने किया घर पर पथराव
- पुलिस ने व्यवसायी के आवास से फांसी के फंदे से लटकता उसका शव बरामद किया है
- मृतका के शरीर पर पुलिस को कई जगह जलने के निशान मिले हैं
- शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है
डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड के चतरा जिले में एक व्यवसायी पर अपने घर में काम करने वाली किशोरी की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने व्यवसायी के आवास से फांसी के फंदे से लटकता उसका शव बरामद किया है। मृतका के शरीर पर पुलिस को कई जगह जलने के निशान मिले हैं।
घटना के बाद से आरोपी व्यवसायी टुनटुन गुप्ता अपने परिवार के साथ फरार है। घटना हंटरगंज थाना क्षेत्र के टुनटुन मार्केट की है। आरोपी इसी मार्केट का मालिक है। किशोरी इसी व्यवसायी के यहां नौकरानी का काम करती थी।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाकर आत्म हत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है। मृतका इसी थाना क्षेत्र के खूंटिकेवाल गांव की रहने वाली थी।
शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने चतरा-डोभी मुख्य मार्ग एनएच 22 को जाम कर दिया और आरोपी के घर पर पथराव भी किया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शांत कराया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चला रही है।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Oct 2023 11:55 AM GMT