विश्व दिव्यांग दिवस: पवई में संपन्न हुई खंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूंद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता, बच्चों ने जोर शोर से लिया हिस्सा

पवई में संपन्न हुई खंड स्तरीय दिव्यांग खेलकूंद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता, बच्चों ने जोर शोर से लिया हिस्सा
  • पवई में खेलकूंद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
  • सम्मिलित प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन हेतु पुरुस्कृत किया गया
  • मुकेश पाठक एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में पूरे पखवाडा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को जनपद शिक्षा केन्द्र पवई में खेलकूंद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशीलता बढाना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना है। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. ओमहरि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एवं हाई स्कूल प्राचार्य राम सेवक सिंह, समाजसेवी प्रमोद नगायच के विशिष्ट आतिथ्य में मां सरस्वती के पूजन के साथ किया गया।

प्रभारी बीआरसीसी रघुवीर तिवारी की अध्यक्षता एवं निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 200 बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। इस विकासखंड स्तरीय दिव्यांग प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य रूप से कुर्सी रेस, नींबू दौड 100 मीटर एवं 50 मीटर दौड जलेबी कूंद, चित्रकला प्रतियोगिता, गायन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संयोजक एमआरसी महेश्वरी पटेल एवं जय सिंह ने विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं की जानकारी देने के साथ शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से शिक्षकों एवं अभिभावकों को अवगत कराया। कार्यक्रम में शिक्षक सौरभ जैन ने भी कविता के माध्यम से दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपनी बात रखी। कार्यक्रम के अंत मे मंचासीन अतिथियों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया गया। शेष सभी सम्मिलित प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन हेतु पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में बच्चों को यात्रा भत्ता एवं जलपान की भी समुचित व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में विकासखंड खेल प्रभारी विवेक सिंह, शिक्षक सतानंद पाठक, अरुण तिवारी, लेखापाल रामभगत द्विवेदी, रमेश प्रजापति, लिपिक देवेन्द्र द्विवेदी, ऑपरेटर बडडू यादव, जन शिक्षक अरविंद दिवाकर पाण्डेय, रमेश सेन, रावेन्द्र विश्वकर्मा, सनेश लोधी, अमृतलाल चौधरी, राजेन्द्र कौंदर, बिहारी सिंह, शिक्षक शैलेंद्र पटेल, सौरभ जैन, अनिल पटेल, अमजद खान, प्रहलाद नामदेव, आशीष विश्वकर्मा, शिवसागर कुंवर, मुकेश पाठक एवं स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   14 Dec 2024 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story