बिहार : कमला नदी में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, नीतीश ने जताया शोक

बिहार : कमला नदी में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत, नीतीश ने जताया शोक
  • बिहार के कमला नदी में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक

डिजिटल डेस्क, दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड में बुधवार की शाम कमला नदी में एक नाव के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई। कुशेश्वरस्थान के प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि गढ़पुरा गांव के कुछ लोग कमला नदी में अपने निजी नाव से झाझरा बाजार से खरीदारी कर अपने गांव गढ़पुरा वापस जा रहे थे। इस दौरान तेज आंधी के कारण शाहपुर चौर को समीप नाव असंतुलित होकर पलट गयी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में नाव पर सवार दो महिला एवं तीन बच्चियां पानी में डूब गयी, जिससे उनकी मौत हो गई। शेष यात्री तैरकर नदी से बाहर निकल आए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कमला नदी में नाव पलटने से दो महिला और तीन बच्चियों के डूबने से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में मृत के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का जिला प्रशासन को निर्देश दिया है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Sept 2023 4:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story