बिहार: राज्य में इस साल 203 प्रजातियों के 70 हजार पक्षी पहुंचे

राज्य में इस साल 203 प्रजातियों के 70 हजार पक्षी पहुंचे
  • बिहार में इस साल 203 प्रजातियों के करीब 70 हजार पक्षी पहुंचे
  • जलीय पक्षियों की यह गणना प्रदेश के 26 जिलों के 76 आर्द्रभूमियों (वैटलैंड) में की गई

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल 203 प्रजातियों के करीब 70 हजार पक्षी पहुंचे। जलीय पक्षियों की यह गणना प्रदेश के 26 जिलों के 76 आर्द्रभूमियों (वैटलैंड) में की गई। वन, पर्यावरण एवं जलवायु विभाग की ओर से इस वर्ष राज्य के 26 जिलों में 30 जनवरी से लेकर 12 फरवरी के बीच 76 हजार वैटलैंड में रहने वाले पक्षियों का सर्वे कराया गया।

इस दौरान प्रदेश में 203 प्रजातियों के 69,935 पक्षी पाए गए। गणना करने के लिए करीब 200 लोगों की 16 टीमों को लगाया गया था। बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा रविवार को गणना रिपोर्ट जारी की गई।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य के 26 जिलों में 30 जनवरी से लेकर 12 फरवरी के बीच 76 हजार वैटलैंड में जलीय पक्षियों की गणना करवाई गई। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल पक्षियों की संख्या 24 हजार से भी अधिक है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Oct 2023 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story