Panna News: पन्ना जिले में बड़ी वारदात, सर्प सहित महिला को उपचार के लिए लेकर पहुंचा युवक

पन्ना जिले में बड़ी वारदात, सर्प सहित महिला को उपचार के लिए लेकर पहुंचा युवक
  • पन्ना जिले की बड़ी वारदात
  • महिला को इलाज कराने लेकर पहुंचा युवक
  • युवक द्वारा पकड़ा गया सर्प

Panna News: विगत दिनांक 14 मार्च को शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्पदंश पीडित महिला के साथ ही सांप को पकडकर साथ में लेकर पहुंचे युवक से घटना कौतुहल का विषय बन गई है। जानकारी सामने आई कि पीडिता महिला सुबह पंलग से सोकर उठी तो उसे शरीर में दर्द एवं घुटन महसूस होने लगी जिसकी जानकारी उसने अपने चचेरे भाई को दी तो भाई ने पंलग उठकार गद्दा उठाया तो जमीन पर एक गरैत प्रजाति का सर्प कपडों में लिपट मिला जो जमीन में गिर गया।

घबराये भाई देव सिंह राठौर ने सर्प को पन्नी में रखा और अपनी बहिन बंसती को लेकर शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बीएमओ डॉ. सर्वेश लोधी ने महिला का इलाज किया गया तथा महिला के स्वास्थ्य में सुधार होते हुए देखा गया।

बीएमओ ने बताया कि सभी सर्प जहरीले नहीं होते है उनसे घबराये नहीं तथा झाड़-फूंक पर विश्वास न करें व पास ही के स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर इलाल करवायें जिससे जान बच सकती है।

Created On :   19 March 2025 12:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story