Satna News: भाजी तोडऩे निकलीं 4 लड़कियां जा पहुंचीं फरीदाबाद

भाजी तोडऩे निकलीं 4 लड़कियां जा पहुंचीं फरीदाबाद
  • अमदरा टीआई ने यूपी पुलिस की मदद से चौबीस घंटे के अंदर कराई दस्तयाबी
  • लापता लड़कियों में से 19 वर्षीय युवती के पास मोबाइल था
  • मोबाइल से मिला सुराग,झुकेही चौकी प्रभारी फरीदाबाद के लिए रवाना

Satna । अमदरा थाना क्षेत्र के पथरहटा गांव से एक दिन पहले लापता हुई 3 नाबालिग समेत 4 लड़कियों को पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद शहर से खोज निकाला है, जिन्हें वापस लाने एक टीम रवाना की गई है। टीआई संजय दुबे ने बताया कि सोमवार की दोपहर को लगभग 2 बजे 19 वर्षीय युवती अपने ही गांव के 3 नाबालिग लड़कियों के साथ चना की भाजी तोड़ने की बात कहकर अमुआ खेत की तरफ निकल गई थी, लेकिन शाम तक नहीं लौटी, तो परिजन तलाश में जुट गए, मगर किसी का पता नहीं चला। ऐसे में रात को ही थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी, लिहाजा पुलिस जांच में जुट गई।

फोन से मिला सुराग

लापता लड़कियों में से 19 वर्षीय युवती के पास मोबाइल था, जिसने अपने घर में फोन कर गांव से काफी दूर खो जाने और रेलवे ट्रैक के किनारे पैदल चलने की बात कही। तब माता-पिता ने यह जानकारी पुलिस के साथ साझा कर दी, लिहाजा उक्त फोन नम्बर को साइबर टीम की मदद से ट्रैकिंग पर डालकर पतासाजी की गई, तो मोबाइल नम्बर की लोकेशन हरियाणा के फरीदाबाद जिला अंतर्गत सेक्टर-39 नेवला रेलवे क्रासिंग के पास मिली। इस सुराग पर अमदरा टीआई ने तुरंत ही फरीदाबाद पुलिस से संपर्क कर मदद मांगी, जिस पर यूपी पुलिस की एक विशेष टीम फोन लोकेशन के सहारे लड़कियों को खोजते हुए नेवला फाटक पर पहुंच गई और चारों को दस्तयाब कर लिया। लड़कियों के मिलने की सूचना फरीदाबाद से अमदरा पहुंचने पर परिजनों के साथ पुलिस ने राहत की सांस ली।

झुकेही चौकी प्रभारी फरीदाबाद के लिए रवाना

फरीदाबाद में लड़कियों के मिलते ही उन्हें वापस लाने के लिए झुकेही चौकी प्रभारी राकेश मिश्रा को रवाना कर दिया गया है। चारों के परिजन भी साथ में निकले हैं। वहां पहुंचने से लेकर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात पुलिस टीम बुधवार शाम तक अमदरा लौट सकती है, उनके आने पर ही पता चल पाएगा कि कैसे और किस ट्रेन से चारों फरीदाबाद तक पहुंचीं। पूरी संभावना है कि लड़कियों ने कटनी से कोई एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी है।

Created On :   20 Nov 2024 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story