पन्ना की वारदात: जमीनी विवाद की बुराई पर बेंत तथा लाठी से मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला
- पन्ना जिले से मारपीट का मामला
- जमीनी विवाद की बुराई पर बेंत तथा लाठी से पिता पुत्र की पिटाई
- पुलिस ने दर्ज किया मामला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। सलेहा थाना अंतर्गत ग्राम पल्हरी स्थित पल्हारी हार खेत में जमीनी विवाद की पुरानी बुराई पर बेंत एवं लाठी से पुत्र तथा पिता के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना में घायल हुए पुत्र सुखेन्द्र कुशवाहा तथा उसका पिता सौखीलाल कुशवाहा उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेहा में भर्ती हुए। घटना विवाद को लेकर पुत्र सुखेन्द्र कुशवाहा निवासी पल्हरी ने पुलिस को बताया कि दिनांक 16 दिसम्बर को पिता शौखीलाल पल्हरी हार वाले खेत में लगी प्याज के जामा का चारा बीने रहे थे।
जिन्होंने कहा कि चारा उठाकर मेढ़ पर डाल दो जैसे ही मेढ़ पर चारा डालने गया तो वहीं पर छोटे लाल कुशवाहा व उनका लडका रवि कुशवाहा निवासी पल्हरी चारा डालने को लेकर पुरानी जमीनी बुराई के विवाद केचलते हमें गालियां देने लगे पिता ने गालियां देने के लिए मना किया तो रवि कुशवाहा ने कुदरा का बेंत उनके सिर पर मारा जिससे खून निकलने लगा मैं बीच-बचाव करने गया तो छोटे लाल ने मुझे पर लाठी मारी तथा पिता को भी लाठी मारी।
चिल्लाने पर गांव के तरूण सिंगरौल व सचिन कुशवाहा ने आकर बीच-बचाव किया। इसके बाद मैं और सचिन कुशवाहा अपनी मोटर साइकिल से इलाज करवाने अस्पताल आये। दोनो जाते समय कह रहे थे कि आज तो बच गए आइंदा मिलेगो तो जान से खत्म कर देगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपियो के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2)3(5) के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया
Created On :   19 Dec 2024 12:16 AM IST