उखड़ी सड़क: पहाडीखेरा मार्ग के निर्माण की भेेंट चढ़ी बरहौं कुंदकपुर सड़क, हैवी वाहनों से गिट्टी का परिवहन करने से उखडी सड़क

पहाडीखेरा मार्ग के निर्माण की भेेंट चढ़ी बरहौं कुंदकपुर सड़क, हैवी वाहनों से गिट्टी का परिवहन करने से उखडी सड़क
  • पहाडीखेरा मार्ग निर्माण की भेेंट चढ़ी बरहौं कुंदकपुर रोड
  • हैवी वाहनों से उखडी सड़क
  • 7 साल पहले बना था बरहौं कुंदकपुर रोड

डिजिटल डेस्क, पन्ना। नागौद-कालिजंर मुख्य मार्ग से ग्राम बरहौं कुंदकपुर पहुंच मार्ग जो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत लगभग सात साल पूर्व बनाया गया था यह सड़क मार्ग नागौद-कालिजंर मार्ग से लगभग २ किलोमीटर तक पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग के निर्माण की भेंट चढ़ गया है। पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग के निर्माण कार्य में लगने वाली गिट्टी की आवश्यकता की पूर्ति हेतु सडक निर्माता ठेका कंपनी द्वारा नागौद-कालिजंर मुख्य मार्ग से लगभग २ किलोमीटर दूर बरहौं कुदकपुर मार्ग के समीप भनैहार में करीब ३ एकड़ सरकारी भूमि का उपयोग कर क्रेशर प्लांट स्थापित कर गिट्टी तैयार किए जाने का कार्य किया गया था और क्रेशर प्लांट में तैयार की जाने वाली गिट्टी को सडक निर्माण कार्य के लिए प्लांट से बरहौं कुंदकपुर मार्ग से मुख्य मार्ग से लगातार हाईवा बडे वाहनों से परिवहन किया गया। भारी-भरकम हाईवा वाहनो में गिट्टी का परिवहन किए जाने से पूर्व में बना सडक़ मार्ग २ किलोमीटर धीरे-धीरे क्षतिग्रस्त होते हुए लगभग पूरी तरह से उखड गया है। इसके चलते सडक मार्ग में आवागमन की समस्या बढ गई है और ग्रामवासी परेशान होने लगे है। बरहौं कुदकपुर मार्ग प्रसिद्ध बृहस्पति कुण्ड से जुडा मार्ग है और काफी संख्या में लोग इसे देखने के लिए इसी मार्ग से पहँुचते रहे है जिनकी भी परेशानियां सडक मार्ग की हालत खराब हो जाने की वजह से बढ गई है स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा जब गिट्टी के लिए क्रेशर प्लांट बनाकर सडक मार्ग से हाईवा वाहनों से गिट्टी का परिवहन शुरू किया गया था और इससे जब सडक टूटने लगी थी तो ठेका कंपनी के कर्मचारियों द्वारा हम सभी लोगों को इस बात का भरोसा दिलाया गया था कि पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के साथ ही हमारे द्वारा गिट्टी के परिवहन से जो सडक उखडेगी उस पूरी सडक मार्ग की मरम्मत का कार्य पूरा करा दिया जायेगा किन्तु ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग का निर्माण कार्य लगभग पूर्णत: की ओर है ठेकेदार द्वारा वाहन और सामग्री उठा ली गई है साथ ही ठेकेदार के काम करने वाले कर्मचारी और कंपनी से जुडे लोग भी चले गए है ऐसे में ग्रामीण अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि २ किलोमीटर तक सडक मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और लोगों के आने-जाने में परेशानी बढ रही है। सडक उखड जाने से लोगों के वाहन खराब हो रहे है और दुघर्टना का भी खतरा बढ गया है साथ ही साथ बृस्पति कुण्ड जाने वाले पर्यटक भी मार्ग के हालात खराब होने से परेशानी उठा रहे है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा स्थानीय प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग से अपेक्षा की है ठेकेदार से उखडी सडक के मरम्मत का कार्य तत्काल ही पूर्ण करवा लिया जाये यदि कार्य तत्काल पूरा नहीं होता है तो वर्तमान में समस्या हो ही रही है वर्षा काल में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडेगा।

ठेका कंपनी के सहायक इंजीनियर धर्मेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि बरहौं कुंदकपुर सडक मार्ग की जितनी सडक क्षतिग्रस्त हुई है उस क्षतिग्रस्त सडक की मरम्मत का कार्य समय निकालकर पूरा करवाया जायेगा। सामग्री अथवा मशीनों को अन्यत्र कार्य की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए ले जाया गया है इसका यह मतलब नहीं निकाले की क्षतिग्रस्त सडक की मरम्मत नही होगी।

Created On :   11 April 2024 10:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story