भोपाल में 26 जुलाई को अमित शाह चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा
- अमित शाह का भोपाल दौरा
- चुनावी तैयारियों की करेंगे समीक्षा
- चुनावी रणनीति पर होगा मंथन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी तैयारियां जोर पकड़ रही है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को भोपाल आ रहे हैं। वह यहां संगठन से जुड़े तमाम पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें चुनावी रणनीति पर मंथन होगा। भाजपा संगठन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अमित शाह 26 जुलाई को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। अमित शाह रात 8 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे।
दरअसल, राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी के अलावा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक की नियुक्ति हो चुकी है। आने वाले दिनों में अन्य समितियों की नियुक्तियां होने वाली है। अमित शाह का भोपाल प्रवास बेहद खास माना जा रहा है। पिछले दिनों अपने भोपाल प्रवास में अमित शाह ने राज्य के नेताओं को खास हिदायतें दी थी। उस पर कितना और किस तरह काम किया गया, इसकी भी समीक्षा की जाएगी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पिछली यात्रा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा नेताओं को खास निर्देश दिए थे और उसके अनुरुप ही काम करने को कहा था। उसपर कितना अमल हुआ है, इसकी भी समीक्षा हो सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 July 2023 6:58 PM IST