पेयजल के खातिर पिता की लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर, आरोपी गिरफ्तार

पेयजल के खातिर पिता की लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर, आरोपी गिरफ्तार
  • पिता की लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर
  • मोहल्ले में फैला दी दहशत
  • पेयजल की किल्लत से परेशान था युवक

डिजिटल डेस्क, सतना। अमरपाटन पुलिस अंतर्गत पेयजल की किल्लत से परेशान युवक ने बीती रात पिता की लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायर कर मोहल्ले में दहशत फैला दी। फरियादी पुष्पेंद्र सिंह गौतम पिता सूर्य प्रताप सिंह (28) निवासी ताज नगर वार्ड-15 पुरानी बस्ती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी शरद उर्फ संतोष नामदेव पिता रामगोपाल नामदेव (45) साल निवासी ताज नगर वार्ड-15 पुरानी बस्ती अमरपाटन के खिलाफ आईपीसी की धारा 336,188 और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कायमी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपी के कब्जे से १२ बोर की एक नली बंदूक और एक खाली खोखा भी बरामद किया गया।

ये है घटनाक्रम

थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने बताया कि पुष्पेंद्र सिंह गौतम बीती रात तकरीबन सवा ३ बजे रामचरण समेत मोहल्ले के अन्य लोगों के साथ अपने-अपने घर के सामने पाइप लाइन में पानी की सप्लाई चालू होने का इंतजार कर रहे थे तभी शरद उर्फ संतोष नामदेव आया और बंदूक से हवाई फायर कर घर में घुस गया। सुबह पुष्पेंद्र ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के मुताबिक बंदूक आरोपी के पिता के नाम है, जो आर्मी में थे। ६ वर्ष पहले उनकी मौत हो चुकी है। बड़ी बात तो यह है कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू होने के बाद भी आरोपी ने थाने में बंदूक जमा नहीं कराई थी।

पाइपलाइन में छेद से पानी की किल्लत

पूछताछ के दौरान आरोपी शरद उर्फ संतोष नामदेव ने पुलिस को बताया कि नगर परिषद द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन से पानी की सप्लाई हो रही है। मोहल्ले वासियों ने जगह-जगह पाइप लाइन में छेद कर अत्यधिक पानी का उपयोग कर रहे हैं, जिससे पानी के लिए किल्लत हो रही है। मोहल्ले में आए दिन की ये समस्या है। आरोपी ने बताया कि परेशान होकर हवाई फायर करना पड़ा।

Created On :   21 May 2024 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story