Aaj ki Taza Khabar: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- आज के मुख्य और ताजा समाचारों के लिए
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
Aaj Ki Taza Khabar: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। जिला अस्पताल की ओपीडी में समय पर उपस्थित ना होने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर संस्कृति जैन ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं। दैनिक भास्कर ने समय-समय पर मरीजों को हो रही परेशानी को लेकर समाचारों का प्रकाशन किया था। जिले में हर साल सर्प दंश की घटनाओं में एक सैकड़ा लोगों की मौत हो जाती है। जागरूकता की कमी के कारण लोग पहले पीडि़त को झाडफूंक करने वालों के पास लेकर जाते हैं। तबीयत बिगडने के बाद परिजन पीड़ित को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं लेकिन तबतक देर हो चुकी होती है। ताजा मामला छपारा का है जहां सप्ताह भर इधर-उधर उपचार कराने के बाद पीड़ित महिला को लेकर अस्पताल आया गया लेकिन देर हो चुकी थी।
Live Updates
- 24 Sept 2024 3:01 PM IST
Panna News- मध्यांचल ग्रामीण बैंक परिसर में आयोजित होगी बैंक अदालत
Panna News: देवेन्द्रनगर स्थित मध्यांचल ग्रामीण बैंक में २७ सितम्बर २०२४ को एक विशेष बैंक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी खाताधारकों को उनके ऋण पर ५० प्रतिशत की भारी छूट प्रदान की जायेगी। शाखा प्रबंधक किशन थापा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक अदालत एनपीए नॉन-परफार्मिंग, सेट खाताधारकों के लिए आयोजित की जा रही है। जिन खातों में बकाया राशि है और जो खराब हो चुके हैं उनके लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू होगी। इस योजना का उद्देश्य आपको कर्ज से मुक्ति दिलाना और आपके वित्तीय बोझ को कम करना है।
यह भी पढ़े -मध्यांचल ग्रामीण बैंक परिसर में आयोजित होगी बैंक अदालत
- 24 Sept 2024 3:00 PM IST
Panna News-पन्ना की बेटी आकांक्षा कुशवाहा बनी जियोलॉजिस्ट, कलेक्टर ने किया सम्मान
Panna News: पन्ना शहर के धाम मोहल्ला निवासी आकांक्षा कुशवाहा का भारत सरकार के खान मंत्रालय में जियोलॉजिस्ट पद पर चयन हुआ है। आकांक्षा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर एवं जियोलॉजिस्ट पद पर 28वीं रैंक के साथ चयनित होकर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। आकांक्षा के पिता बाबूलाल कुशवाहा कृषक और माता पार्वती कुशवाहा आंगनबाडी कार्यकर्ता हैं। आकांक्षा ने स्कूली शिक्षा पन्ना में ही प्राप्त की जबकि उच्च शिक्षा सागर के डॉ. हरी सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय से ग्रहण की।
यह भी पढ़े -पन्ना की बेटी आकांक्षा कुशवाहा बनी जियोलॉजिस्ट, कलेक्टर ने किया सम्मान
Created On :   24 Sept 2024 2:17 PM IST