Aaj Ki Taza Khabar: मध्य प्रदेश के आज के मुख्य और ताजा समाचार
- मध्य प्रदेश के आज के ताजा समाचार
- यहां देखें लाइव अपेड्ट
Aaj Ki Taza Khabar: मध्य प्रदेश में दिनभर क्या हुआ खास, आज घटी कौन सी अहम घटना, किन घटनाओं ने बटोरी चर्चा, नेताओं ने किस पर किया वार और पलटवार, क्या रहेगा मौसम का हाल समेत यहां पढ़े मध्यप्रदेश की आज की ताज़ा खबरें। जिला अस्पताल में मचा हंगामा। बीमारी से परेशान एक मरीज ने पांचवीं मंजिल से कूदने का प्रयास किया। ग्राउंड फ्लोर में मौजूद लोगों की नजर उस पर पड़ गई। लोगों ने हल्ला मचाया और आसपास मौजूद लोगों ने गैलरी से खींचकर मरीज की जान बचाई। छिंदवाड़ा में लगातार चोरी की घटना से परेशान लोग। अज्ञात चोर दुकानों की शटर तोकर नकदी व कीमती सामान चोरी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
Live Updates
- 21 Sept 2024 7:50 PM IST
Jabalpur News: थाने में पूछताछ के दौरान प्रौढ़ को आया हार्टअटैक, अस्पताल में मौत
Jabalpur News: बरेला थानांतर्गत देवरी पटपरा ग्राम में रहने वाले एक परिवार को थाने में बुलवाया गया। इस दौरान पूछताछ के दौरान प्रौढ़ को हार्टअटैक आ गया। जिसके बाद आनन-फानन में कुछ पुलिस कर्मियों ने पीड़ित को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया और वहाँ से चुपचाप चले गए। इसी बीच चिकित्सकों ने प्रौढ़ को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस कर्मियों पर राजीनामा के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में 30 वर्षीय शुभम पटेल ने बताया कि 18 सितम्बर को उनके क्षेत्र में आयोजित गणेश चल समारोह के दौरान कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। इसके बाद वे लोग जब अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी देने के लिए बरेला थाना पहुँचे तब उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और पहले मुलाहिजा कराने की बात कही गई।
- 21 Sept 2024 7:39 PM IST
Jabalpur News: जन्मतिथि पर संशय के चलते हाई कोर्ट ने आरोपी की शेष सजा की निलंबित
Jabalpur News: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने पीड़िता की जन्मतिथि पर संशय को लेकर दुष्कर्म के आरोपी की शेष सजा निलंबित कर दी। जस्टिस विवेक अग्रवाल व जस्टिस देवनारायण मिश्रा की खंडपीठ ने कहा कि रिकॉर्ड का अवलोकन करने के बाद आरोपी की शेष सजा को निलंबित कर उसे जमानत पर रिहा करना उचित है। जबलपुर निवासी विलियम नार्बट की ओर से अधिवक्ता राकेश कुमार तिवारी ने पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि आरोपी को पॉक्सो एक्ट के तहत विशेष कोर्ट ने 15 अक्टूबर 2023 को 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी। उन्होंने दलील दी कि पीड़िता की माँ ने घटना के 5 माह तक कोई कार्रवाई नहीं की थी। पीड़िता ने स्वयं माँ को फोन कर बताया था कि वह विलियम के साथ है और उसी के साथ रहना चाहती है।
- 21 Sept 2024 7:33 PM IST
Jabalpur News: अमरावती पाँच और ओवरनाइट एक्सप्रेस एक घंटे हुई रीशेड्यूल
Jabalpur News: जबलपुर से रवाना होने वाली अमरावती और ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को अचानक जबलपुर रेल मंडल द्वारा रीशेड्यूल कर दी गई। अचानक ट्रेन को देरी से रवाना करने हेतु निर्णय लिए जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्लेटफॉर्म पहुँचने के बाद यात्रियों को घंटों ट्रेन के रवाना होने का इंतजार करना पड़ा। बताया जाता है कि ओवरनाइट और अमरावती एक्सप्रेस में लगने वाले रैक, दूसरी ट्रेन में लगकर दिल्ली की ओर जाते हैं और वहीं से आते भी हैं।
- 21 Sept 2024 7:26 PM IST
Jabalpur News: 108 एम्बुलेंस सेवा की कुंडली बुलाई, कहा हर जानकारी दो, मरीजों की लिस्ट भी माँगी
Jabalpur News: विगत दिवस दुर्घटना में घायल हुए मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बजाय निजी अस्पताल में भर्ती करने के मामले में 108 एम्बुलेंस सेवा शक के दायरे में है। यही कारण है कि अब इसकी पूरी कुंडली खँगाली जा रही है। कलेक्टर ने कहा है कि विगत 1 अगस्त से 15 सितंबर तक जिले में 108 एंबुलेंस द्वारा कहाँ-कहाँ से किस-किस मरीज को किस-किस अस्पताल में पहुँचाया गया, इसकी पूरी जानकारी दें, ताकि इसका अध्ययन कर संबंधित पर ठोस कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने जिले के कुछ अस्पतालों के 45 दिनों की इंडोर पेशेंट की रिपोर्ट भी माँगी है। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस सेवा एक महत्वपूर्ण सेवा है, उसमें किसी भी प्रकार का दाग नहीं लगना चाहिए। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने शुक्रवार को जिले में एम्बुलेंस संचालन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एक बैठक की।
- 21 Sept 2024 7:20 PM IST
Jabalpur News: इमरजेंसी वार्ड में फर्श पर मरीज तड़पता रहा, नहीं मिले डॉक्टर
Jabalpur News: जिला अस्पताल विक्टोरिया में ड्यूटी पर होने के बाद भी एक चिकित्सक के गायब रहने का मामला सामने आया है। चिकित्सक के न रहने से इमरजेंसी वार्ड में पहुँचे मरीज को उपचार नहीं मिल पाया। मजबूरन परिजन उसे मेडिकल ले गए। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें मरीज फर्श पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है और परिजन चिकित्सक के न होने पर हंगामा कर रहे हैं। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार उड़िया मोहल्ले में हुए झगड़े में एक व्यक्ति घायल हो गया था, जिसे परिजन जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुँचे। मौके पर केवल नर्सिंग स्टाफ था, लेकिन कोई चिकित्सक ड्यूटी पर नहीं था।
- 21 Sept 2024 7:02 PM IST
Seoni News: 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया सहायक मत्स्य अधिकारी
Seoni News: जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे मत्स्य विभाग के सहायक मत्स्य अधिकारी मुकुंद राव बंसोडक़र को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। लोकायुक्त की डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने बताया कि उगली थाना क्षेत्र के ग्राम पांडीवाड़ा निवासीे देवी प्रसाद राहंगडाले पिता जगन्नाथ(49) को प्रधानमंत्री मछली पालन योजना के तहत तालाब स्वीकृत हुआ था।
- 21 Sept 2024 6:53 PM IST
Shahdol News: बस स्टैंड से इंदिरा चौक के बीच 9 स्थान पर 34 गड्ढे, आवागमन में दिक्कत
Shahdol News: बसस्टैंड से इंदिरा चौक के बीच 9 अलग-अलग स्थानों पर 34 से ज्यादा बड़े-छोटे गड्ढे हैं। यहां गड्ढो के बीच वाहन चालन किसी चुनौती से कम नहीं है। गड्ढा बचाने के चक्कर में कई बार लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं। बसस्टैंड से इंदिरा चौक के बीच 9 सौ मीटर डामरीकरण का काम दिसंबर 2022 में हुआ था। निर्माण कार्य हुए दो साल भी नहीं हुए और जगह-जगह गड्ढे अब नागरिकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।
- 21 Sept 2024 6:44 PM IST
Shahdol News: कचरे के बीच स्वच्छता ही सेवा अभियान
Shahdol News: शहर में जेल रोड से गायत्री मंदिर पहुंच मार्ग पर न्यायाधीश के बंगला के सामने पेड़ के पत्तों का कचरा, कमिश्नर बंगला से पुलिस लाइन पहुंच मार्ग पर सडक़ किनारे जगह-जगह कचरे का अंबार। वार्ड क्रमांक 23 में श्रीराम किराना दुकान के पीछे की पूरी सडक़ पर अलग-अलग स्थानों पर कचरा और गंदगी, हाउसिंग बोर्ड में पानी टंकी के समीप मुख्य मार्ग पर कचरे का ढेर।
- 21 Sept 2024 6:36 PM IST
Shahdol News: किसानों की फसल 10 साल पुराने भाव पर खरीदना ही शोषण
Shahdol News: भारी वर्षा, खाद-बीज की कमी से किसानों की फसलें खासतौर पर सोयाबीन, उड़द, धान एवं अन्य दलहन खराब हो गई है और किसान इस समय भारी आर्थिक परेशानी से जूझ रहा है। सरकार द्वारा उनकी फसलों को 10 वर्ष पुराने भाव से ही आज भी खरीदा जा रहा है। दूसरी ओर किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिये गये हैं। बिल जमा न करने पर उनके बिजली के मीटर काटने से लेकर मोटर पम्प आदि जब्त किया जा रहा है।
- 21 Sept 2024 6:27 PM IST
Panna News- बस स्टैण्ड में किराना दुकान का ताला टूटा, हुई चोरी
Panna News: पन्ना नगर स्थित बस स्टैण्ड के सिद्धार्थ लॉज के नीचे स्थित एक किराने की दुकान की एक ओर से सटर उखाडकर और एक ओर से ताला तोडकर चोरी किए जाने की घटना सामने आई है। दुकानदार अशोक कुमार पिता नंदकिशोर चौरसिया उम्र ४९ वर्ष निवासी धाम मोहल्ला पन्ना द्वारा रिपोर्ट करते हुए पुलिस को बताया कि दिनांक १६ सितम्बर की शाम को १० बजे दुकान बंद करके वह घर धाम मोहल्ला चला गया था।
यह भी पढ़े -बस स्टैण्ड में किराना दुकान का ताला टूटा, हुई चोरी
Created On :   21 Sept 2024 12:25 PM IST