किराए से ट्रेक्टर लेकर रख दिया गिरवी में: एक ट्रेक्टर जब्त, आरोपी को किया गिरफ्तार
- दर्जनों किसानों के साथ हुई धोखाधड़ी
- एक आरोपी अरेस्ट
- पुलिस ने किया ट्रेक्टर बरामद
डिजिटल डेस्क, सिवनी। किराए से टे्रक्टर लेकर उसे दूसरे के पास गिरवी रखने का मामला सामने आया है। घटना धूमा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर एक ट्रेक्टर जब्त किया है। ज्ञात हो कि इसी तरह की घटना घंसौर में सामने आई थी। जहां दो दर्जन से अधिक किसानों के साथ धोखाधड़ी कीगई थी। इसमें पुलिस ने करीब दस ट्रेक्टर जब्त किए थे।
ये है मामला
पुलिस ने बताया कि धनककड़ी रैयत निवासी गजमन पंद्रे ने नरसिंहपुर जिले के पस्ताना निवासी प्रशांत पटेल को अपना ट्रेक्टर 20 हजार रुपए प्रतिमाह किराए से 3 अप्रैल 2024 दिया था। पहले माह तो किराया मिल गया लेकिन अगले माह किराया नहीं दिया था। बाद में वह हीलाहवाली करने लगा। गजमन को शक हुआ तो उसे पता लगा कि प्रशांत ने ट्रेक्टर को दूसरे के पास गिरवी रख दिया है। तब गजमन ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने जांच की तो ट्रेक्टर बरामद कर लिया।
दो अन्य को भी ठगा
पुलिस के अनुसार प्रशांत ने ग्राम डुंगरिया के अर्जुन यादव और ग्राम पाठादेवरी के बुधराज सल्लाम का ट्रेक्टर किराए से लेकर उसे गिरवी रख दिया है। इस मामले में शिकायतकर्ताओं का कहना है कि प्रशांत ने या तो ट्रेक्टर बेच दिया गया है या फिर कहीं ओर चलवा रहा है।
Created On :   8 Sept 2024 9:30 AM IST