जंगली हाथी ने मचाया उत्पात: पहाड़ी पे चढक़र रेस्क्यू दल को छका रहा बिगड़ैल हाथी

पहाड़ी पे चढक़र रेस्क्यू दल को छका रहा बिगड़ैल हाथी
  • दूसरे दिन भी नहीं आया काबू
  • आज फिर होगा प्रयास
  • बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम पहुंची

डिजिटल डेस्क,शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल में एक बिगड़ैल जंगली हाथी को काबू में करने के दूसरे दिन का प्रयास भी नाकाम रहा। पालतू हाथियों के साथ जैसे ही रेस्क्यू दल उसके नजदीज पहुंचने का प्रयास करता है वह हाथी जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के अमनार की पहाड़ी में जा चढ़ता है। शुक्रवार को दिन भर यही चलता रहा। अब शनिवार को उस जंगली हाथी को ट्रंकुलाइज करने का प्रयास किया जाएगा।

रेस्क्यू टीम के साथ मौजूद डीएफओ नार्थ गौरव चौधरी ने बताया कि जंगली हाथी को जल्द ही काबू में कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि जयसिंहनगर क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले जंगली हाथी को कैप्चर करने के लिए गुरूवार को हाथियों सहित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम पहुंची थी। ऑपरेशन चलाकर हाथी को ट्रैंक्यूलाइज कर ट्रक में चढ़ाया जाएगा और फिर बांधवगढ़ ले जाया जाएगा।

Created On :   3 March 2024 9:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story