Satna News: दुकानदार समेत 2 पर जानलेवा हमले के 7 आरोपी बंदी

दुकानदार समेत 2 पर जानलेवा हमले के 7 आरोपी बंदी
  • पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया
  • 13 आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं
  • अपचारी बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है

Satna News: सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर में सोमवार सुबह गैवीनाथ मंदिर के पास संचालित वेल्डिंग दुकान में घुसकर बृजबिहारी पुत्र स्वर्गीय रामखेलावन चौरसिया 50 वर्ष, निवासी कटरा टोला वार्ड-3 और भूरा चौरसिया पर प्राणघातक हमला करने के 20 आरोपियों में से 7 को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जिनमें एक नाबालिग है।

आरोपियों ने इस वारदात को पिछले काफी समय से चली आ रही रंजिश के चलते अंजाम दिया था। पीड़ित की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 191(2), 191(3), 296, 115(2), 119(1), 333 और 351(2) के तहत कायमी की गई है, जिसमें शेष 13 आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

इनकी हुई गिरफ्तारी

टीआई शंखधर द्विवेदी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजन उर्फ प्रदीप पुत्र रामकलेश द्विवेदी 32 वर्ष, निवासी बिरसिंहपुर, सागर उर्फ बीरू पुत्र सुरेश त्रिपाठी 19 वर्ष, निवासी बधान टोला, रौनक उर्फ ऋषभ पुत्र अरुण द्विवेदी 19 वर्ष, निवासी गुढ़वा, अमन पुत्र अंजनी भूषण पांडेय 19 वर्ष, निवासी कटरा टोला, रामजी पुत्र रामप्रताप द्विवेदी 35 वर्ष, निवासी भटिगवां, शशिकांत उर्फ राउफ पुत्र शिवप्रसाद तिवारी 23 वर्ष, निवासी सभापुर और एक 17 वर्षीय नाबालिग शामिल हैं। 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सेंट्रल जेल भेजा गया, जबकि अपचारी बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है।

Created On :   13 Nov 2024 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story