नर्सिंग कॉलेजों पर एक्शन: प्रदेश के 66 नर्सिंग कॉलेज होंगे बंद, हाई कोर्ट के आदेश अनुसार होगी कार्रवाई

प्रदेश के 66 नर्सिंग कॉलेज होंगे बंद, हाई कोर्ट के आदेश अनुसार होगी कार्रवाई
  • मध्य प्रदेश के 66 नर्सिंग कॉलेज होंगे बंद
  • हाई कोर्ट के आदेश अनुसार होगी कार्रवाई
  • मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सख्त निर्देश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर तेजी से आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की अनियमितता के मामले में सख्ती दिखाई है। डॉ. यादव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए अनफिट नर्सिंग कॉलेजों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए है।

66 नर्सिंग कॉलेजों के विरूद्ध हुई कार्रवाई

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सख्ती के बाद अनफिट नर्सिंग कॉलेजों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई के अंर्तगत 31 जिलों में चिन्हित 66 नर्सिंग कॉलेजों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन ने समस्त कलेक्टर्स को सूची देकर हाईकोर्ट के आदेश अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के इंदौर सहित अन्य कई जिलों में कार्यवाही हो चुकी है। इस कार्रवाई में नर्सिंग कॉलेजों के पुराने विद्यार्थी किसी तरह प्रभावित नहीं होंगे, वे अपनी परीक्षा दे सकेंगे।

Created On :   28 May 2024 7:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story