Chhindwara news: 52 करोड़ के आरओबी को रेलवे की मंजूरी, तीन महीने में शुरु होगा कंस्ट्रक्शन
- वीआईपी रोड और लालबाग रेलवे क्रॉसिंग में होना है निर्माण
- बड़े रिहायशी क्षेत्र को जाम से मिलेगी मुक्ति
- नरसिंहपुर रोड पर फ्लाईओवर की सख्त जरुरत
Chhindwara। छिंदवाड़ा शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है कि नगर में बनने वाले दो आरओबी(रेलवे ओवरब्रिज) के निर्माण की मंजूरी रेलवे ने दे दी है। अधिकारियों ने होली के पहले मतलब अगले तीन महीने में निर्माण कार्य शुरु करने का टारगेट तय किया है। टेंडर पहले ही निकाले जा चुके हैं। जिसके बाद कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने भी निर्माण में रुचि दिखाई है। इन दो आरओबी के निर्माण के बाद शहरवासियों को रोजाना के जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
शहर में तीन आरओबी सहित एक फ्लाईओवर की जरुरत है। जिसका प्रस्ताव एमआईसी के माध्यम से नगर निगम ने राज्य सरकार को भेजा था। इसमें से वीआईपी रोड 24 बटालियन के सामने और लालबाग रेलवे फाटक के पास बनने वाले दो आरओबी को सरकार ने अनुमति प्रदान की थी। 52 करोड़ का फंड पहले ही आ चुका है। फंड आने के बाद नगर निगम ने रेलवे को पत्र जारी करते हुए निर्माण की अनुमति मांगी थी। जिसे रेलवे ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इसका मतलब है कि आरओबी के निर्माण की बड़ी बाधा दूर हो गई है। अब आगे की कार्रवाई निगम के माध्यम से होनी है।
अब क्या बचा...
रेलवे की अनुमति प्राप्त होने के बाद नगर निगम अब प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करेगा। डीपीआर को अनुमति के लिए भोपाल पहुंचाया जाएगा। भोपाल से डीपीआर को अनुमोदन होने के बाद निर्माण कार्य शुरु हो पाएगा। इसके लिए तीन महीने का समय लगेगा।
बड़े रिहायशी क्षेत्र को राहत
इस आरओबी के निर्माण से बड़े रिहायशी क्षेत्र को राहत मिलेगी। भोपाल, आमला, दिल्ली टे्रेनों की आवाजाही के चलते दिन में कई बार रेलवे गेट बंद होते हैं। जिसके कारण रोजाना लोगों को लंबे जाम से जूझना पड़ता है। इस ओवरब्रिज के निर्माण से शहरवासियों को जाम से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी।
नरसिंहपुर रोड पर फ्लाईओवर की सख्त जरुरत
शहर की सबसे बड़ी परेशानी नरसिंहपुर रोड में होती है। यहां सिवनी रोड के लिए तो आरओबी बन गया, लेकिन नरसिंहपुर मार्ग जाने के लिए वाहन चालकों से लेकर आमजनों को दिन में दस बार जाम से जूझना पड़ता है। दिन में दो दर्जन बार रेलवे गेट बंद होने के कारण ये परेशानी होती है। मुख्य मार्ग सहित बड़ा रिहायशी क्षेत्र होने के कारण निगम ने यहां फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव भेजा था।
इनका कहना है
- रेलवे ने निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी है। अब दोनों आरओबी की डीपीआर तैयार की जाएगी। टेंडर निकाला जा चुका है। होली के पहले निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
चंद्रप्रकाश राय
कमिश्नर, नगर निगम
Created On :   4 Dec 2024 9:52 AM IST