एक्शन मोड में यातायात टीम: ३० ऑटो जब्त कर ठोंका जुर्माना, यातायात नियम तोडऩे वाले ९५ वाहन चालकों पर कार्रवाई

३० ऑटो जब्त कर ठोंका जुर्माना, यातायात नियम तोडऩे वाले ९५ वाहन चालकों पर कार्रवाई
  • ३० ऑटो चालकों के काटे गए चालान
  • रूल्स टोड़ने पर हुई कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर की सडक़ों पर धमाचौकड़ी कर यातायात नियमों को तोडऩे वाले लारवाह ऑटो चालकों पर यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है। रविवार को सडक़ पर बेतरतीब खड़े ऑटो, बिना वर्दी और रेड लाइट जब्त करने ३० ऑटो चालकों के चालान काटे गए। इसके अलावा चौक-चौराहों पर चैकपाइंट लगाकर ९५ वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई।

टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि रविवार को ३० ऑटो चालकों से १५ हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया। इसी के साथ हेलमेट न पहनने वाले ६२ दुपहिया सवारों से १८ हजार ६०० रुपए समन शुल्क लिया गया। इस तरह कुल ९५ लापरवाह वाहन चालकों के चालान काटे गए है। इनसे कुल ३५ हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया है। ऑटो चालकों को डे्रस पहनने, वाहनों के दस्तावेज, नियमों का पालन करने निर्देश दिए गए है।

यह भी पढ़े -शिंदे सरकार ने केंद्र सरकार की UPS स्कीम को दी मंजूरी, ऐसा करने वाला महाराष्ट्र पहला राज्य बना

Created On :   26 Aug 2024 4:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story