Yuzvendra Chahal Records: आईपीएल 2024 में युजवेंद्र चहल ने किया था ऐतिहासिक कारनामा, बना दिया ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना है असंभव

आईपीएल 2024 में युजवेंद्र चहल ने किया था ऐतिहासिक कारनामा, बना दिया ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना है असंभव
  • आईपीएल 2024 में युजवेंद्र चहल ने किया था ऐतिहासिक कारनामा
  • बना दिया ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना है असंभव
  • 2013 में शुरु किया था आईपीएल करियर
  • 200 विकेट पूरा करने वाले पहले गेंदबाज हैं चहल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। लेकिन इससे पहले स्टार भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, उन्हें लेकर चारों ओर एक ही बात चल रही है कि जल्द ही चहल और उनकी पत्नी धनश्री एक दूसरे से अलग होने वाले है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दोनों ने ही एक दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। साथ ही दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें भी डीलीट कर दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के इतिहास में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ पाना किसी अन्य खिलाड़ी के लिए असंभव है।

2013 में शुरु किया था आईपीएल करियर

बता दें, युजवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में की थी। उस समय से अब तक उन्होंने कुल 160 खेले हैं जिनमें उनके नाम 205 विकेट दर्ज हैं। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी है।

200 विकेट पूरा करने वाले पहले गेंदबाज हैं चहल

लेकिन खास बात ये है कि, इस टूर्नामेंट की हिस्ट्री में 200 विकेट पूरा करने वाले वह पहले और अब तक के इकलौते गेंदबाज हैं।चहल ने ये कारनामा मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2024 में खेलते हुए किया था। बता दें, स्टार स्पिनर ने अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद नबी को अपनी फिरकी की जाल में फंसा लिया था। इसी के साथ उन्होंने आईपीएल में अपना 200 विकेट पूरा कर लिया था।

चहल का क्रिकेट करियर

अगर चहल के क्रिकेट करियर की ओर देखें तो, उन्होंने साल 2016 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। बता दें, अब तक के 72 वनडे मैच में उन्होंने 121 विकेट झटके थे। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल के 80 मुकाबलों में उन्होंने 96 शिकार किए हैं।

Created On :   8 Jan 2025 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story