WPL 2025: शनिवार को आमने-सामने होंगे यूपी और दिल्ली, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

शनिवार को आमने-सामने होंगे यूपी और दिल्ली, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • शनिवार को आमने-सामने होंगे यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स
  • बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
  • दोनों टीमों के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होगी मुकाबले की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के आठवें मैच में आज यानी शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना यूपी वॉरियर्स से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के प्रसिद्ध एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की है और अब तक अपने तीन में से दो मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर काबिज है। वहीं, यूपी वॉरियर्स लगातार दो हार के बाद पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं। इस मैच में दीप्ति शर्मा की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी। जबकि, दिल्ली कैपिटल्स जीत के साथ दूसरे पायदान से छलांग लगाकर पहले पर जाने की कोशिश करेगी।

पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी हमेशा से ही एक ऐसा मैदान रहा है जहां बड़े स्कोर बनाए गए हैं साथ ही इस बड़े स्कोर का पीछा भी किया गया है। इस मैदान का छोटा आकार और सपाट पिच इसे बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद बनाती हैं। यहां गेंदबाजों के लिए बॉलिंग करना किसी परिक्षा से कम नहीं होने वाली है। इस मैदान पर उन्हें अपनी लाइन और लेंथ में तालमेल बिठाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

हेड-टू-हेड आंकड़े

दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स ने टूर्नामेंट के तीन सीजन में अब तक पांच बार एक दूसरे के खिलाफ मैच खेला है। जिनमें मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने उन पांच मौकों में से चार बार जीत हासिल की है, जबकि यूपी वॉरियर्स केवल एक बार ही जीत पाई है। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांच से भरपूर होने वाला है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स

शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि।

यूपी वारियर्स

किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, राजेश्वरी गायकवाड़।

Created On :   22 Feb 2025 1:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story