WPL 2025: टूर्नामेंट के 18वें मैच में भिड़ेंगी यूपी वॉरियर्स और आरसीबी, जीतने वाले की जाग सकती है किस्मत, ये हो सकती हैं दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI

टूर्नामेंट के 18वें मैच में भिड़ेंगी यूपी वॉरियर्स और आरसीबी, जीतने वाले की जाग सकती है किस्मत, ये हो सकती हैं दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
  • टूर्नामेंट के 18वें मैच में भिड़ेंगी यूपी वॉरियर्स और आरसीबी
  • लखनऊ का इकाना स्टेडियम करने वाला है मैच की मेजबानी
  • भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 18वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर होने वाली है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच की मेजबानी लखनऊ का इकाना स्टेडियम करने वाला है। जानकारी के लिए बता दें, दोनों ही टीमें मौजूदा सीजन के अंक तालिका के सबसे निचले पायदान पर हैं। लेकिन आज यानी शनिवार 8 मार्च को खेले जाने वाले इस मैच में जीत उन्हें प्लेऑफ की रेस में दोबारा एंट्री करा सकती है।

टूर्नामेंट के इस सीजन में यूपी वॉरियर्स ने अब तक अपने सात मैचों में से केवल दो में जीत हासिल की है। जबकि आरसीबी ने सीजन की शुरुआत तो दो जीत के साथ की थी, लेकिन अपने घरेलू मैदान यानी बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए अपने सभी चार मैच हार गई। पिछली बार जब इन दोनों टीमों की टक्कर हुई थी, तो मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था। लेकिन यूपी वॉरियर्स ने सुपर ओवर में बाजी मार ली थी।

पिच और मौसम रिपोर्ट

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक दो मैचों का आयोजन हो चुका है। इन दोनों मैचों में तीन बार 150 रन का आंकड़ा पार किया गया है। यहां पिच पर तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनर अधिक सफल रहे हैं। तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों का औसत (19.6 बनाम 22.4) और इकॉनमी रेट (7.5 बनाम 8) बेहतर है। इसके अलावा यहां की छोटी बाउंड्री और पिच में उछाल की वजह से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है।

मौसम की बात करें तो, रिपोर्ट के मुताबिक मुकाबले के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं, इस वक्त मौसम 20-25 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है।

कब और कहां देखे मुकाबला?

दोनों टीमों के बीच ये मैच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी। फैंस इस मैच का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार के जरिए उठा सकेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

यूपी वॉरियर्स

ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, जॉर्जिया वोल, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, उमा छेत्री (विकेटकीपर), चिनेले हेनरी, सोफी एक्लेस्टोन, गौहर सुल्ताना, क्रांति गौड़।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, एकता बिष्ट।

Created On :   8 March 2025 12:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story