WPL 2025: पहले ही मैच में आरसीबी ने बना डाला महारिकॉर्ड, बन गई ऐसा करने वाली पहली टीम

पहले ही मैच में आरसीबी ने बना डाला महारिकॉर्ड, बन गई ऐसा करने वाली पहली टीम
  • पहले ही मैच में आरसीबी ने बना डाला महारिकॉर्ड
  • बन गई सफलतापूर्वक हाइएस्ट रन चेज करने वाली पहली टीम
  • फेहरिस्त के दूसरे स्थान पर है मुंबई इंडियंस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियल लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है। टूर्नामेंट का पहला मैच गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम पर खेला गया। शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट के तीसरे सीजन के पहले मैच में आरसीबी ने गुजरात को उनके होमग्राउंड पर 6 विकेटों से मात दी। इसी के साथ आरसीबी ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, आरसीबी टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी स्कोर को चेज करने वाली टीम बन गई है।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने बेथ मूनी और एशली गर्डनर की दमदार पारी के बदौलत 201 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इस दौरान मूनी ने टीम के लिए 56 रन बनाए थे। वहीं, गार्डनर ने टीम के लिए 79 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जिसके जवाब में आरसीबी ने ऋचा घोष की 64 रनों की शानदार नाबाद पारी के बदौलत 9 गेंद रहते ही मजह 4 विकेटों के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में आरसीबी ने 200 से ज्यादा टारगेट रनों को चेज करते हुए जीत हासिल की है। ऐसा करने वाली वह टूर्नामेंट की पहली और इकलौती टीम बन गई है। इसके पहले विमेंस प्रीमियर लीग के पिछले दो सीजन में कोई अन्य टीम इतना बड़ा स्कोर सफलतापूर्वक चेज नहीं कर पाई है।

जानकारी के लिए बता दें, ये महारिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहले मुंबई इंडियंस के नाम था। उन्होंने टूर्नामेंट के पिछले सीजन में गुजरात जायंट्स के दिए 191 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था।

Created On :   15 Feb 2025 12:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story