WPL 2025: टूर्नामेंट के सातवें मैच में भिड़ने वाले हैं आरसीबी और मुंबई इंडियंस, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टूर्नामेंट के सातवें मैच में भिड़ने वाले हैं आरसीबी और मुंबई इंडियंस, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
  • विमेंस प्रीमियर लीग के सातवें मैच में भिड़ने वाले है आरसीबी और मुंबई इंडियंस
  • बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
  • भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का सातवां मैच आज यानी शुक्रवार 21 फरवरी को गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबाल बेंगलुरु के प्रतिष्ठित चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

विमेंस प्रीमियर लीग के पॉइंट्स टेबल की ओर देखें तो, आरसीबी की टीम इस वक्त टॉप पर काबिज हैं। टूर्नामेंट में उन्होंने अपने दोनों मैचों में जीत हासिल की थी। अब आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत हासिल करना चाहेगी। वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल के तीसरे पायदान पर हैं। इस मैच में वह जीत के साथ अपने रन रेट को बढ़ाना चाहेगी।

पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी हमेशा से ही एक ऐसा मैदान रहा है जहां बड़े स्कोर बनाए गए हैं साथ ही इस बड़े स्कोर का पीछा भी किया गया है। इस मैदान का छोटा आकार और सपाट पिच इसे बल्लेबाजों के लिए काफी फायदेमंद बनाती हैं। यहां गेंदबाजों के लिए बॉलिंग करना किसी परिक्षा से कम नहीं होने वाली है। इस मैदान पर उन्हें अपनी लाइन और लेंथ में तालमेल बिठाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

स्मृति मंधाना (कप्तान), दानी व्याट, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेरेहम, किम गर्थ, एकता बिष्ट, जोशिता वीजे, रेणुका सिंह ठाकुर।

मुंबई इंडयंस

यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, जी कमलिनी, अमेलिया केर, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, परुनिका सिसौदिया।

Created On :   21 Feb 2025 1:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story