GG vs UPW Weather Report: क्या तीसरे मैच में बारिश डालेगा खेल में खलल? जाने मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा कोटाम्बी के मौसम का हाल

क्या तीसरे मैच में बारिश डालेगा खेल में खलल? जाने मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा कोटाम्बी के मौसम का हाल
  • गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जानेवाला है तीसरा मैच
  • वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा ये मैच
  • मौसम विभाग के मुताबिक साफ रगेगा मौसम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स आज यानी 16 फरवरी को यूपी वारियर्स के खिलाफ भिड़ेगी। गुजरात जायंट्स आरसीबी विमेंस से अपने पहले मैच में मिली हार के बाद वापसी करने के लिए उत्सुक होगी। इस बीच, नई कप्तान दीप्ति शर्मा की अगुआई में यूपी वारियर्स पिछले सीजन के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी।

इस सीजन में यूपी की टीम में हुए हैं ये बदलाव

टूर्नामेंट के इस सीजन में यूपी की टीम में कुछ बदलाव हुए हैं। इनमें किरण नवगिरे, अरुशी गोयल और वृंदा दिनेश को शामिल किया गया है। चलिए जानते हैंं इस मुकाबले के पहले कैसा रहेगा कोटाम्बी के मौसम का हाल।

मैच के दौरान ऐसा रहेगा स्टेडियम का मौसम

मौसम विभाग की माने तो, 16 फरवरी की शाम स्टेडियम में साफ आसमान और गर्म तापमान के साथ सुहावना मौसम रहने की उम्मीद है। वहीं, तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि रियल फील तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका है।

इस दौरान हवा की गति 13 किमी/घंटा रहेगी, जो कि 26 किमी/घंटा तक बढ़ सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, मुकाबले दौरान मौसम बिलकुल ठीक और मैच के अऩुकूल रहने वाला है।

Created On :   16 Feb 2025 2:49 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story