Most Successful Captains In WTC: ये हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सबसे सफलतम कप्तान, रोहित-कोहली भी इस खास फेहरिस्त में शामिल
- ये हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस के सबसे सफलतम कप्तान
- रोहित-कोहली भी इस खास फेहरिस्त में शामिल
- पहले स्थान पर शुमार है जो रूट का नाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के साथ ही भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो चुका था। बता दें, कंगारूओं ने आखिरी और निर्णायक सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेटों से मात देकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में किस कप्तान के अंदर टीम ने सबसे शानदार प्रर्दशन किया है, या कहे तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप के इतिहास के सबसे सफल कप्तान कौन रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उन पांच कप्तानों के बारे में जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे सफल साबित हुए हैं।
पैट कमिंस
इस सूची के टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का नाम शुमार है। उनकी कप्तानी में कंगारूओं ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्याद मैच जीते हैं। बता दें, उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया ने कुल 33 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 20 मुकाबलों में जीत तो 7 मैचों में हार मिली है। जबकि 6 मैचों के नतीजे ड्रॉ रहे थे।
बेन स्टोक्स
वहीं दूसरे नंबर पर नाम आता है इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का। इनके कैप्टेंसी में टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 29 टेस्ट खेलें हैं जिनमें उन्होंने 17 मैचों में जीत हासिल की। वहीं, 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा था।
विराट कोहली
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सफलतम कप्तानों की फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम शुमार है। इनकी कप्तानी के अंदर टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें, कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया की 22 मुकाबलों में कप्तानी की है। जिनमें 14 मैचों में उनके हाथ जीत लगी थी, जबकि 7 मैचों में हार तो 1 मैच ड्रॉ रहा था।
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा इस सूची के चौथे स्थान पर हैं। इनकी कप्तानी के अंदर टीम ने डब्लयूटीसी के 24 मैच खेले हैं जिनमें इनके हाथ 12 जीत तो 9 हार लगी है। जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे थे।
जो रूट
लिस्ट के आखिरी स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का नाम है। इन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को 32 में से 12 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है। वहीं, 13 बार हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 7 मैचों का नतीजा ड्रॉ रहा था।
Created On :   8 Jan 2025 1:00 AM IST