Rohit Sharma Captaincy: क्या हिटमैन के हाथों से छिन जाएगी टेस्ट टीम की कमान? फिर किसे दी जाएगी कप्तानी? रिपोर्ट में हुआ खुलासा

क्या हिटमैन के हाथों से छिन जाएगी टेस्ट टीम की कमान? फिर किसे दी जाएगी कप्तानी? रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  • रोहित के हाथों से छिनने वाली है भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी!
  • बुमराह होंगे भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान!
  • न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपने रिपोर्ट में किया दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी के सबसे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का हालिया प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। टीम को बीते दिनों पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। वहीं, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी भारत को 3-1 से सीरीज गंवानी पड़ी थी। बता दें, पिछले 8 में से 6 टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो गया था।

बीते दिनों खेले गए इन आठ टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके बल्ले से केवल 31 रन ही निकले थे। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए दो पारियों में वह केवल 31 रन ही बना सके थे।

बीसीसीआई ने शुरु कर दी आगे की प्लानिंग

रेड बॉल क्रिकेट में हिटमैन के लगातार गिरते प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आगे की प्लानिंग करने में लग गया है। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल 2025 के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस बीच कप्तान शर्मा को लेकर एक चौंका देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में रोहित के हाथों से टीम की कप्तानी छिन ली जाएगी। वहीं, उनकी जगह टीम की बागडोर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है।

रिपोर्ट में क्या कहा गया?

दरअसल, न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपने एक रिपोर्ट में बताया, "जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए वापस आ सकते हैं और फिर इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं क्योंकि रोहित शर्मा को फिर से टेस्ट के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है।"

रिपोर्ट में आगे कहा गया, "ऐसा समझा जाता है कि बुमराह को चैम्पियंस ट्रॉफी से इसलिए बाहर रखा गया क्योंकि उन्होंने अभी तक पूरी क्षमता से गेंदबाजी शुरू नहीं की है। मामले की जानकारी रखने वालों का कहना है कि इतने कम समय में मैच फिट होना बहुत मुश्किल था।"

बुमराह की कप्तानी में भारत ने पर्थ टेस्ट में हासिल की थी जीत

जानकारी के लिए बता दें, बुमराह की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम अब तक तीन टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। इनमें टीम इंडिया केवल एक मैच में जीत हासिल करने में सफल हुई थी। वहीं, दो टेस्ट मैच उन्हें गंवानी पड़ी थी। बताते चलें, भारत ने उन्हीं की कप्तानी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले पर्थ टेस्ट में जीत हासिल की थी। जो कि संकेत देता है कि बुमराह के अच्छे कप्तान हैं।

Created On :   15 Feb 2025 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story