Women's U19 T20 Asia Cup: श्रीलंका को मात देकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, खिताबी जंग मेंं बांग्लादेश से होगी टक्कर
- श्रीलंका को मात देकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
- खिताबी जंग मेंं बांग्लादेश से होगी टक्कर
- श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में आयुषी शुक्ला बनी प्लेयर ऑफ द मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जूनियर महिला टीम ने अंडर-19 एशिया कप के सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 4 विकेटों से मैच में बाजी मार ली। इसी के साथ अब टीम इंडिया टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। खिताबी जंग में उनका सामना बांग्लादेश के खिलाफ होगा। बता दें, आज यानी शुक्रवार 20 दिसंबर को खेले गए 10 सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेटों के नुकसान पर 98 बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने महज 15 ओवरों में जीत हासिल कर ली।
India Women U19 vs Sri Lanka Women U19 | ACC Women's U19 Asia Cup | Match 10https://t.co/gTgHEhCkjN#ACC #ACCWomensU19AsiaCup #INDWvsSLW pic.twitter.com/QclMOffQSo
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 20, 2024
आयुषी शुक्ला बनी प्लेयर ऑफ द मैच
टूर्नामेंट के सुपर-4 के 10वें मैैच में भारतीय कप्तान निकी प्रसाद ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 रन बनाए थे। इसके अलावा भारतीय गेंदबाज आयुषी शुक्ला ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 4 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें, इस टूर्नामेंट में शुक्ला का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अब तक कुल 10 विकेट झटके हैं। अब तक खेले गए मुकाबलों में उनके दमदार प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के खिताबीं जंग में भी वह ऐसे ही कमाल दिखाएंगी।
Aayushi Shukla’s match-winning spell earned her the well-deserved Player of the Match award, driving India into the finals in style! #ACCWomensU19AsiaCup #ACC #INDWvsSLW pic.twitter.com/ANf3IOa9TW
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 20, 2024
फाइनल्स में बांग्लादेश से होगा सामना
अंडर-19 एशिया कप के फाइनल्स में भारतीय महिला टीम का सामना बांग्लादेश के खिलाफ होगा। बता दें, बांग्लादेश ने सुपर-4 में नेपाल को 9 विकेटों से हराया। इस मुकाबले में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 56 रनों का टारगेट सेट किया था। जिसका पीछा करने उतरी बांग्लादेशी जूनियर टीम ने केवल 1 विकेट गंवाकर जीत हासिल की। इस दौरान बांग्लादेशी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज फहोमिदा चोया ने 26 रनों की पारी खेली थी।
Created On :   20 Dec 2024 5:27 PM IST