Women's U-19 T-20 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम पर मेहरबान हुई BCCI, कर दी पैसों की बरसात, इनाम के तौर पर दिए इतने रुपए

अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम पर मेहरबान हुई BCCI, कर दी पैसों की बरसात, इनाम के तौर पर दिए इतने रुपए
  • अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम पर मेहरबान हुई BCCI
  • कर दी पैसों की बरसात
  • इनाम के तौर पर दिए 5 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्व कप 2025 का खिताब जीतने के बाद निकी प्रसाद की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पैसों की बरसात कर दी है। बता दें, भारतीय महिला टीम ने खिताबी जंग में साउथ अफ्रीका को 9 विकेटों से मात दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चैंपियंस टीम के लिए 5 करोड़ रुपयों के इनाम राशी का ऐलान किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी। इस पोस्ट में उन्होंने ये भी बताया कि ये इनाम राशी खिलाड़ियों और टीम के कोचिंग स्टाफ के सदस्यों के लिए है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने पोस्ट में लिखा, "बीसीसीआई ने लगातार टी20 वर्ल्ड कप की जीत के लिए टीम इंडिया की महिला अंडर19 टीम को बधाई दी, हेड कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व में जीतने वाली टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद इनाम का एलान किया।"

मुकाबले की बात करें तो, मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन इस दौरान भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ पूरी प्रोटियाज टीम महज 82 रनों के स्कोर पर ढ़ेर हो गई थी।

मुकाबले में साउथ अफ्रीका के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 11.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली थी। इस दौरान सलामी बल्लेबाज गोंगाडी तृषा ने नाबाद रहकर सबसे ज्यादा 44 रन बनाए थे।

Created On :   3 Feb 2025 12:28 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story