Women's T-20 World Cup: विश्व कप में 5वीं बार होगी भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत, जाने जीत के लिए किन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें?
- टी-20 विश्व कप 2024 में भारत और न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला
- इन खिलाड़ियों पर टिकी होगी सबकी निगाहें
- विश्व कप में 5वीं बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में आज यानी शुक्रवार 4 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड आमने सामने होंगी। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का यह पहला मुकाबला है। दोनों टीमें इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज करना चाहेंगी। इस मुकाबले की मेजबनी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम कर रहा है। खेल का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम के 7:30 मिनट से शुरु होगा। आपको बता दें, दोनों टीमों के बीच यह 5वां टी-20 वर्ल्ड कप का मुकाबला होगा। हालांकी, दोनों टीमों के बीच टी-20 फॉर्मेट में कुल 13 बार भिड़ंत हो चुकी है।
The #T20WorldCup journey begins for #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 4, 2024
Drop your wishes in the comments for the #WomenInBlue ✍️ pic.twitter.com/NgLb9uExgQ
काफी रोमांचक होगा आज का मुकाबला
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 विश्व कप का पहला मुकाबला काफी रोमांचक होगा, क्योंकि दोनों के बीच खेले गए 4 टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में 2-2 से बराबरी चल रही है। इस मैच में जीत के जरिए दोनों टीमें एक दूसरे से आगे निकलना चाहेंगी। जानकारी के लिए बता दें, इन 4 मैचों में से शुरुआती दो मैचों में जो कि 2009 और 2010 में खेले गए थे। उनमें न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली थी। वहीं 2018 और 2020 में खेले गए मुकाबलों में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी।
दोनों टीमों के बीच टी-20 फॉर्मेट में अब तक कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें 9 बार किवीयों को और 4 बार भारत को जीत मिली है।
इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी सबकी निगाहें
टी-20 विश्व कप के आज के मुकाबले में भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर सबकी नजर टिकी होंगी। बता दें, मंधाना का यह सीजन काफी अच्छा रहा है। वह इस दौरान काफी अच्छे फॉर्म में चल रही हैं। इस साल टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ीयों में मंधाना का नाम टॉप पर है। उन्होंने इस सीजन में टी-20 में कुल 495 रन बनाए हैं।
दूसरी ओर कीवियों की ओर से सूजी बेट्स भारत के लिए मुश्किल बन सकती हैं। बेट्स न्यूजीलैंड की एक अनुभवी बल्लेबाज हैं। वह टी-20 विश्व कप के साथ-साथ टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन जड़ने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने अब तक टी-20 वर्ल्ड कप में कुल 1066 रन बनाए हैं। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम कुल 4434 रन हैं।
भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल और रेणुका सिंह।
न्यूजीलैंड महिला टीम
सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इजी गेज, ली ताहुहु, मौली पेनफोल्ड, ईडन कार्सन और फ्रैन जोनास।
Created On :   4 Oct 2024 4:16 PM IST