WPL Mini Auction: मिनी ऑक्शन में सभी पांच टीमें 120 खिलाड़ियों पर करेंगे पैसों की बरसात, फैंस यहां देख सकेंगे लाइव
- मिनी ऑक्शन में सभी पांच टीमें 120 खिलाड़ियों पर करेंगे पैसों की बरसात
- फैंस स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकेंगे लाइव
- कल यानी रविवार 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी निलामी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन के बाद अब वीमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के नीलामी की तारीख करीब आ गई है। बता दें, यह मेगा इवेंट कल यानी रविवार 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होने वाली है। टूर्नामेंट की सभी पांच फ्रैंचाइजीयां अपनी टीम को मजबूत करने के लिए शीर्ष खिलाड़ियों को हासिल करना चाहेंगी। जानकारी के लिए बता दें, 2023 मे हुए टूर्नामेंट के पहले सीजन में, मुंबई इंडियंस वीमेंस प्रीमियर लीग की पहली चैंपियन बनी थी। वहीं, दूसरे सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यह खिताब जीता था।
वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 की मिनी-नीलामी में कुल 120 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। जिनमें 29 विदेशी और 91 भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। इरा जाधव और अंशु नागर जैसे खिलाड़ी डब्ल्यूपीएल 2025 की नीलामी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं, जिनकी उम्र 14 साल है, जबकि नाइट और लॉरा हैरिस सबसे उम्रदराज हैं, जिनकी उम्र 34 साल है।
'टीमों के पास कितना बचा है पैसा?
अगर टीमों के बचे पर्स अमाउंट पर नजर डाले तो, सबसे ज्यादा 4.40 करोड़ का पर्स अमाउंट गुजरात जायंट्स के पास है। वहीं सबसे कम 2.50 करोड़ रुपए दिल्ली कैपिटल्स के पास है। इसके अलावा यूपी वॉरियर्स के पास 3.90 करोड़ और मुंबई के पास 2.64 करोड़ और रॉयर चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 3.25 करोड़ का पर्स वैल्यू बचा है।
कब और कहां देख सकेंगे निलामी का लाइव प्रसारण?
अब अगर बात करें कि इस इवेंट का लुफ्त कहां उठा सकते हैं तो बता दें, फैंस महिला प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन को टीवी पर भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकेंगे। इसके अलावा जियो सिनेमा पर भी लाइव प्रसारण किया जाएगा।
Created On :   14 Dec 2024 11:26 PM IST