Women's Premier League 2025: पिछले सीजन में नहीं मिला था खरीददार, लेकिन इस बार बन गई टूर्नामेंट की दूसरे सबसे महंगी खिलाड़ी

पिछले सीजन में नहीं मिला था खरीददार, लेकिन इस बार बन गई टूर्नामेंट की दूसरे सबसे महंगी खिलाड़ी
  • वीमेंस प्रीमियर लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं सिमरन शेख
  • गुजरात जायंट्स ने खर्च किए 1.9 करोड़ रुपये
  • पिछले सीजन में नहीं मिला था खरीददार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में रविवार को महिला प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में सिमरन शेख टूर्नामेंट के तीसरे सीजन की सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुई। गुजरात जायंट्स ने भारतीय बल्लेबाज को साइन करने के लिए 1.9 करोड़ रुपये खर्च किए, जिससे वह डब्ल्यूपीएल के इस सीजन के अलावा इतिहास में दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई हैं।

मुंबई में जन्मी 22 साल की इस क्रिकेटर ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ टूर्नामेंट की नीलामी में एंट्री की थी, लेकिन जल्द ही उनको खरीदने के लिए बड़ी लड़ाई देखने को मिली। दिल्ली कैपिटल्स उनपर सबसे पहले बोली लगाने वाली टीम थी और उसके बाद गुजरात जायंट्स ने भी बोली लगाने की होड़ शुरू कर दी थी। हालांकि, जब बोली 1.6 करोड़ रुपये पर पहुंची तो गुजरात ने थोड़ा पीछे हटकर सोचा, लेकिन कुछ चर्चा और माथापच्ची के बाद उन्होंने 1.7 करोड़ रुपये के साथ फिर से बोली लगाई। दिल्ली ने भी अपनी बोली 10 लाख रुपये बढ़ाने में काफी समय लिया, लेकिन गुजरात 1.9 करोड़ रुपये पर अड़ा रहा और उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही।

जानकारी के लिए बता दें, सिमरन का नाम नीलामी में आने से पहले, गुजरात जायंट्स की टीम ने वेस्टइंडीज की दिग्गज ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन को साइन करने के लिए 1.7 करोड़ रुपये खर्च किए थे। डॉटिन और सिमरन को शामिल करने के साथ, जायंट्स ने डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए अपने बैटिंग लाइनअप को काफी मजबूत कर लिया है।

पिछले सीजन में नहीं मिला था खरीददार

सिमरन की बात करें तो, गुजारत की टीम में शामिल होने से पहले भी वीमेंस प्रीमियर लीग का हिस्सा रह चुकी हैं। टूर्नामेंट के शुरुआती सीजन में यूपी वारियर्स ने उन्हें खरीदा था। लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। उन्होंने यूपी की टीम के लिए 9 मैचों में केवल 29 रन ही बनाए थे। जिसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। वहीं, दूसरे सीजन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के बदौलत तीसरे सीजन में गुजरात ने उन्हें टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया।

Created On :   15 Dec 2024 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story