अंडर-19 वनडे: विश्व कप फाइनल में हार का बदला लेने उतरी टीम इंडिया, सीरीज में 1-0 से बना ली बढ़त
- अंडर-19 वनडे सीरीज में भारत ने 1-0 से बनाई बढ़त
- 184 रनों पर सिमट गए कंगारू
- अंडर 19 विश्व कप 2024 में हार का बदला लेने मैदान में उतरी है भारतीय टीम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों के अंडर-19 वनडे सीरीज की शुरुआत आज यानी शनिवार 21 सितंबर को हो चुकी है। सीरीज का पहले मुकाबले में भारत ने कंगारूओं को सात विकेट से शिक्सत दे दी है। ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवरों में 184 रनों पर सिमट गई। दूसरी ओर भारतीय अंडर-19 टीम ने 3 विकेटों के नुकसान पर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कंगारूओं के पसीने छुड़ा दिए। टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम ज्यादा देर टिक नहीं पाई और 49.4 ओवरों में 184 रनों पर सिमट कर रह गई। वहीं, लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया को शुरुआत में ही झटका लग गया था। महज 32 रनों पर भारत ने तीन विकेट खो दिए थे। इसके बाद कप्तान मोहम्मद अमान (58) और केपी कार्तिकेय की नाबाद पारी ने टीम को संभाला।
शनिवार को हुए मुकाबले में सबकी निगाहें राहुल द्रविड़ के बेटे समित पर थी। ऐसा माना जा रहा था कि वह इस सीरीज के जरिए भारतीय अंडर-19 टीम में डेब्यू करेंगे। लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल सकी।
मैच में कंगारूओं की ओर से बैटिंग कर रहे स्टीव होगन (42) और रिले किंग्सले (36) ने एक अच्छी पारी खेलते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी थी। लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम की एक न चली। भारत के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान ने मुकाबले में 32 रन देकर 4 विकेट लिए। टीम के लिए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मोहम्मद अमान और केपी कार्तिकेय ने एक तुफानी पारी खेली और भारत को जीत दिलाई।
अंडर 19 विश्व कप 2024 के फाइनल में मिली थी हार
अंडर-19 वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से अंडर 19 विश्व कप 2024 में हार का बदला लेने मैदान में उतरी है। बता दें, इस साल की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में कंगारूओं ने भारत को 79 रनों से मात दिया था।
पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवरों में 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।
Created On :   21 Sept 2024 10:14 PM IST