Virat Kohli 300th Match in ODI: पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के पास होगा तिहरा शतक बनाने का मौका, पूरे हो जाएंगे 300 वनडे मैच
- पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के पास होगा तिहरा शतक बनाने का मौका
- पूरे हो जाएंगे 300 वनडे मैच
- अब तक खेल चुके हैं 295 वनडे मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार 24 दिसंबर को मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक, भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान का सामना करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ ये मैच भारत के स्टार बल्लेबाज के लिए एक मायने में काफी खास साबित हो सकता है। बता दें, इस मैच के साथ किंग कोहली को अपने वनडे करियर में तिहरा शतक पूरा कर सकते हैं।
कोहली का वनडे करियर
साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले किंग कोहली ने अब तक कुल 295 वनडे मैच खेल चुके हैं। जिनमें उन्होंने कुल 13.905 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह आईसीसी के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड वह पहले ही अपने नाम कर चुके हैं।
तिहरा शतक बनाने का मौका
बताते चलें, कोहली ने अब तक कुल 295 वनडे मैच खेल चुके हैं। अब वह अपने तिहरे शतक से महज 5 मैच दूर हैं। जानकारी के लिए बता दें, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। अगर कोहली इन तीनों मैचों में टीम का हिस्सा रहते हैं तो वह अपने वनडे करियर में 298 मैच पूरे कर चुके होंगे।
अगर ऐसा होता है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाप वह अपना 299 मैच पूरा कर चुके होंगे। इसी के साथ चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें अपने वनडे करियर का 300वां मैच खेलने का मौका होगा।
Created On :   24 Dec 2024 11:28 PM IST