Vijay Hazare Trophy 2024-25: दूसरे सेमीफाइनल में कप्तान करुण नायर ने दिखाया जलवा, महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद रहकर खेली 88 रनों की विस्फोटक पारी

दूसरे सेमीफाइनल में कप्तान करुण नायर ने दिखाया जलवा, महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद रहकर खेली 88 रनों की विस्फोटक पारी
  • दूसरे सेमीफाइनल में कप्तान करुण नायर ने दिखाया जलवा
  • महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद रहकर खेली 88 रनों की विस्फोटक पारी
  • 752 के पार पहुंची करुण की बैटिंग औसत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में विदर्भ और महाराष्ट्र की टीम आमने-सामने हैं। मुकाबले की पहली पारी के दौरान विदर्भ टीम के कप्तान और भारतीय टीम के खिलाड़ी करुण नायर ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना फैन बना दिया है। दरअसल, दूसरे सेमीफाइनल मैच में उन्होंने टीम के लिए नाबाद रहकर 88 रनों की कप्तानी पारी खेली। उनकी इस दमदार अर्धशतकीय पारी ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई थी।

मुकाबले में तीसरे नंबर पर बल्लबाजी करने उतरे कप्तान करुण नायर की विस्फोटक पारी के बदौलत उनकी बैटिंग औसत 752 के पार पहुंच गई है इस दौरान उन्होंने अपने 752 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 44 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 88* रन बनाए। दूसरे सेमीफाइनल में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।

बता दें, पूरे टूर्नामेंट में कप्तान करुण नायर ने इसी अंदाज में बल्लेबाजी की थी। उन्हें पूरे टूर्नामेंट में अब तक 7 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। जिसमें 6 पारियों में वह नाबाद ही वापस लौटे थे। वहीं, इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 5 शतक और 1 अर्धशतक जड़े हैं।

कैसा है मैच का हाल?

मुकाबले की बात करें तो, पहले बल्लबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम ने मैच में दमदार शुरुआत की। टीम के लिए सलामी बल्लेबजों की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 224 रनों की शानदार साझेदारी की। इस दौरान टीम के लिए बल्लबाज ध्रुव शोरे ने 114 और यश राथौड़ ने 116 रन बनाए थे। उनके अलावा चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए जितेश शर्मा ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। पारी के अंत तक टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 380 रन बना लिए थे। वहीं, इसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम ने (खबर लिखने तक) 2 विकेटों के नुकसान पर 106 रन बना लिए।

Created On :   16 Jan 2025 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story