U-19 T-20 World Cup: सेमीफाइनल्स में इंग्लैंड को मात देकर भारत ने अपने नाम किया फाइनल्स का टिकट, टीम के लिए जी कामलिनी ने खेली महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी

सेमीफाइनल्स में इंग्लैंड को मात देकर भारत ने अपने नाम किया फाइनल्स का टिकट, टीम के लिए जी कामलिनी ने खेली महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी
  • सेमीफाइनल्स में इंग्लैंड को मात देकर भारत ने अपने नाम किया फाइनल्स का टिकट
  • टीम के लिए जी कामलिनी ने ने खेली महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी
  • भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेटों से हराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मलेशिया के कुआलालुंपुर में खेले गए विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 9 विकेटों से मात दी। इसी के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। शुक्रवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेटों के नुकसान पर भारत के सामने 114 रनों का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने महज 15 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया।

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम को शुरुआत काफी अच्छी मिली थी। इस दौरान टीम की ओपनर बैट्समैन डवीना पेरिन ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली थी। इनके अलावा ट्रॉडी जोनसन ने भी टीम के लिए 25 गेंदों में 30 रन बनाए थे। निर्धारित 20 ओवरों में इंग्लैंड ने 8 विकेटों के नुकसान पर 113 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

इंग्लैंड के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने केवल 15 ओवरों में ही मैच को अपने नाम कर लिया था। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग करने उरती जी कामलिनी और जी तृषा ने शानदार पारी खेली। दोनों बल्लबाजों ने टीम के लिए क्रमशः 56 रन और 35 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान परुनिका, वैष्णवी और आयुषी ने दमदार प्रदर्शन किया। बता दें, परुनिका और वैष्णवी ने 3-3 तो आयुषी ने 2 शिकार किए।

बताते चलें, विमेंस अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। टूर्नामेंट में भारतीय महिला ने वेस्टइंडीज, मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड को मात दिया और अब फाइनल में पहुंची है। टूर्नामेंट के खिताबी जंग में अब टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होने वाला है।

Created On :   31 Jan 2025 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story