U-19 T-20 World Cup 2025: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारतीय महिला टीम ने दर्ज की पहली जीत, कैरेबीयाई टीम को 9 विकेटों से किया परास्त
- गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारतीय महिला टीम ने दर्ज की पहली जीत
- कैरेबीयाई टीम को 9 विकेटों से किया परास्त
- जोशिता वीजे ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जूनियर महिला टीम ने अंडर-19 टी-20 विश्व कप में जीत के साथ अभियान की शुरुआत की है। निकी प्रसाद की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 9 विकेटों से मात दिया। मुकाबले में भारतयी टीम की बॉलिंग यूनिट ने जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने महज 44 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर जीत अपनी झोली में डाल दी।
कुआलालंपुर के बायूमास ओवल पर खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पूरे मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने जुझते हुए देखा गया था। कैरेबीआई टीम को पहले दो झटके केवल 10 रन के स्कोर पर लगा था। वहीं, टीम ने अपने पांच विकेट 30 रनों के अंदर गंवा दिए थे। बता दें, मैच में टीम के लिए सबसे ज्यादा 15 रन केनिका कसार के बल्ले से आए थे।
भारतीय गेंदबाजों का रहा था कहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कोहराम मचा दिया था। टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट परूनिका सिसोदिया ने झटके थे। इसके अलावा जोशिता वीजे, आयुषी शुक्ला ने क्रमशः 2-2 शिकार किए थे। कैरेबीयाई टीम के दिए 45 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने केवल 4.2 ओवरों में जीत हासिल कर ली थी। इस दौरान गोंगाडी त्रिशा ने 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी। लेकिन इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज द जी कामलिनी और सानिका चाल्के की जोड़ी ने टीम को जीत की ओर बढ़ाया। टीम के लिए जी कामलिनी ने 16 रन तो सानिका ने 18 रन बनाए।
जोशिता वीजे ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मुकाबले में भारतीय बॉलरों का कहर देखने को मिला था। गेंदबाजी के दौरान भारत के लिए जोशिता वीजे ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। बता दें, मुकाबले में उन्होंने अपने 2 ओवरों में 5 रन देकर 2 शिकार किए थे। सबसे पहले उन्होंने महज कैरेबीयाई टीम के 10 रन के स्कोर पर कप्तान समारा रामनाथ को चलता किया था। वहीं, इसके तुरंत बाद अगली गेंद पर ही उन्होंने बल्लेबाज नैजानी कंबरबैच को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया था। भले ही इस दौरान वह अपने हैट्रिक से चूंक गई थी लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
Created On :   19 Jan 2025 5:32 PM IST