U-19 Asia Cup 2024: वैभव के तूफान में उड़ी यूएई, विस्फोटक पारी से टीम के लिए साफ किया सेमीफाइनल का रास्ता
- यूएई के खिलाफ मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से दर्ज की जीत
- वैभव ने नाबाद रहकर खेली 76 रनों की धमाकेदार पारी
- इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम ने अंडर-19 एशिया कप में बुधवार 4 दिसंबर को यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में 10 विकेटों से जीत हासिल की। टूर्नामेंट के 18वें मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आईपीएल 2025 के सबसे कम उम्र के करोड़पति वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सबको अपना मुरीद बना लिया है। बताते चलें, शारजाह के जिस मैदान पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने छक्के-चौंको की बारिश कर पूरी दुनिया को कायल कर लिया था। उसी ग्राउंड पर अब आईपीएल के सचिन कहे जाने वाले 13 साल के वैभव ने अपने बल्ले का दम दिखाया है। उनकी इस तूफानी पारी के बदौलत टीम ने महज 17 ओवरों में मैच को अपने नाम कर लिया था। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
नहीं चला यूएई का कोई बल्लेबाज
शारजाह के मैदान पर बुधवार को खेले गए मुकाबले में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए पूरी टीम केवल 137 रनों पर ढेर हो गई। इस दौरान बल्लेबाज रेयान खान ने टीम के लिए 3 चौके और 1 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा तक नहीं छू सका। कप्तान आयान अफजल खान भी 5 रन बनाकर पवेलियन रवाना हो चले थे।
आयुष महात्रे बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में यूएई के दिए 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज आयुष महात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की। मैच में आयुष ने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद रहकर 67 रन बनाए। इस कमाल की पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' से सम्मानित किया गया। वहीं, दूसरी छोर पर खड़े वैभव ने 6 छक्के और 3 चौकों की मदद से 76 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारत ने बिना विकेट गंवाए मुकाबले में जीत दर्ज की।
Ayush Mhatre wins the Players of the Match award for his fantastic batting prowessIndia U19 qualify for the Semi Final #TeamIndia | #ACC | #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/Ysc2RA4KqX— BCCI (@BCCI) December 4, 2024
वैभव ने छक्के के साथ की शुरुआत
मैच में वैभव को स्ट्राइक दूसरे ओवर में मिली और मिलते ही उन्होंने गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया था। वैभव का यह लंबा छक्का देख कमेंटेटर्स भौचक्के रह गए थे। मुकाबले में वैभव ने महज 32 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोक दिया था। आपको बता दें, अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट में उनकी की यह पहली फिफ्टी थी। यह पारी वैभव के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि टूर्नामेंट में खेले गए पिछले दो मैचों में उनका बल्ला कुछ खास रंग नहीं दिखा पाया था। लेकिन इस बार उन्होंने यह धमाकेदार पारी खेलते हुए धूम मचा दी।
Created On :   4 Dec 2024 4:38 PM IST