GT vs MI Match Preview: आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

- आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला
- पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार
- हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में गुजरात का पलड़ा भारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 सीजन का 9वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी शुभमन गिल और मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं। दोनों ही टीम में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में यह मुकाबला काफी हाई-वोल्टेज मैच की तरह ही होने वाला है।
अहमदाबाद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिच पर दोनों ही पारियों में 200 से प्लस रनों का स्कोर देखने को मिल सकता है। पिच बल्लेबाजी के लिए मुफीद है। पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। वहीं, दूसरी पारी के दौरान ओस के चलते स्पिन गेंदबाजों की पिटाई भी हो सकती है। ऐसे में दोनों टीम के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसले करेंगे।
GT vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो, इसमें गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें गुजरात ने 3 और मुंबई इंडियंस की टीम ने 2 मैचों में जीत हासिल की है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11
गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साईं किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर।
Created On :   29 March 2025 4:25 PM IST