इस दिन से अवेलेबल होंगे वर्ल्ड कप मैचों के टिकट, पांच अलग-अलग फेज में होगी भारतीय टीम के मैचों के टिकटों की बिक्री
- 25 अगस्त से अवेलेबल हो जाएंगे अन्य सभी टीमों के ग्रुप मैचों के टिकट
- पांच अलग-अलग फेज में होगी भारतीय टीम के मैचों के टिकट की ब्रिकी
- सबसे अंत में शुरू होगी भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकटों की बिक्री
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपडेटेड शेड्यूल जारी कर दिया गया। अपडेटेड शेड्यूल के साथ-साथ आईसीसी और बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के टिकटों की बिक्री से जुड़ी जानकारी भी शेयर की है। जिसके अनुसार क्रिकेट के इस महाकुंभ के टिकट इसी महीने के अंत में 25 तारीख से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। हालांकि, भारतीय टीम के मुकाबलों के टिकट पांच अलग-अलग फेज में बेचे जाएंगे। जिनमें प्रैक्टिस मैच, शुरुआती तीन ग्रुप मैच, फिर अगले तीन ग्रुप मैच, अंतिम दो ग्रुप मैच और फिर सबसे अंत में भारत-पाक के महामुकाबले के टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
अलग-अलग चरणों में मिलेंगे टिकट
क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारतीय टीम को छोड़कर अन्य सभी टीमों के प्रैक्टिस मैच और ग्रुप स्टेज मुकाबलों के टिकट 25 अगस्त को मिलने शुरू हो जाएंगे। जबकि गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम में खेले जाने वाले भारतीय टीम के दोनों प्रैक्टिस मैचों के टिकट 30 अगस्त से उपलब्ध होंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ भारत के शुरुआती तीन ग्रुप मैचों के टिकट 31 अगस्त से उपलब्ध होंगे। वहीं टीम के अगले तीन ग्रुप मैच यानि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैचों के टिकट 1 सितंबर से उपलब्ध होंगे। जबकि भारतीय टीम के अंतिम दो ग्रुप स्टेज मैचों यानि साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैचों के टिकट 2 सितंबर से उपलब्ध होंगे।
अंत में मिलेंगे सेमीफाइनल के टिकट
क्रिकेट के इस महाकुंभ का सबसे बड़ा मुकाबला यानि भारत बनाम पाकिस्तान के टिकट सबसे अंत में उपलब्ध होंगे। इस महामुकाबले की टिकटें 3 सिंतबर से अवेलेबल होंगी। जो अपडेटेड शेड्यूल के अनुसार अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबलों के टिकटों की ब्रिकी पूरी होने के बाद टूर्नामेंट के अंतिम तीन मुकाबलों यानि दो सेमीफाइनल और फाइनल के टिकट मिलेंगे। इन तीनों ही मुकाबलों के टिकट 15 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। टिकटों की ब्रिकी से जुड़ी जानकारी देने के साथ-साथ आईसीसी ने फैंस के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया है। जिसके माध्यम से फैंस को टिकट बिक्री से जुड़ी सभी डिटेल्स नोटिफिकेशन से मिल जाएगी।
Created On :   10 Aug 2023 9:06 AM IST