आज से शुरू होगी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकटों की बिक्री, इन स्टेप्स को फॉलो करके मिनटों में करें बुकिंग

आज से शुरू होगी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकटों की बिक्री, इन स्टेप्स को फॉलो करके मिनटों में करें बुकिंग
  • आज शाम आठ बजे से शुरू होगी टिकट्स की बुकिंग
  • 3 सितंबर को मिलेंगे भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब डेढ़ महीने से भी कम का समय शेष बचा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। टूर्नामेंट के सभी ग्रुप मैचों के टिकट्स की बिक्री आज से शुरू हो रही है। फैंस आज शाम आठ बजे से वर्ल्ड कप के लिए टिकट्स https://tickets.cricketworldcup.com पर जाकर बुक कर सकते हैं। फिलहाल केवल अन्य टीमों के ग्रुप मैचों के टिकट्स की बुकिंग शुरू हुई है। भारत के मैचों के टिकट्स की बुकिंग के लिए फैंस को 30 अगस्त का इंतजार करना पड़ेगा।

देरी से होगी नॉक-आउट राउंड की बुकिंग

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकटों की शुरू हुई यह बुकिंग केवल ग्रुप स्टेज मैचों के लिए है। टूर्नामेंट के नॉक-आउट राउंड के मैचों के लिए टिकटों की बुकिंग अगले महीने 15 से शुरू होगी। हालांकि, इससे पहले 3 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के हाई-वोल्टेज मुकाबले की टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। वर्ल्ड कप के मैचों के लिए टिकटों की बुकिंग आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके करें बुकिंग

  • वर्ल्ड कप के मैचों का टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले फैंस को www.cricketworldcup.com/register पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • इसके बाद टिकटों को बुक करने के लिए फैंस आईसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। साथ ही फैंस बुक माय शो, पेटीएम इंसाइडर सहित अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी जाकर इसे खरीद सकते हैं।
  • किसी भी प्लेटफॉर्म पर जाने के बाद फैंस को उस मैच का चयन करना होगा जिसकी टिकट बुक करनी है।
  • इसके बाद वह अपने पसंदीदा बैठने की जगह का चयन करें और अपनी डिटेल्स दर्ज करने के बाद पेमेंट करें।
  • आपको टिकट का कन्फर्मेशन प्राप्त होगा। चूंकि ई-टिकट बीसीसीआई द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे, इसलिए मैच से पहले निर्धारित काउंटर से टिकटों की हार्ड कॉपी लेना न भूलें।

डेढ़ महीने तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ

गौरतलब है कि, पहली बार पूरी तरह से भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। क्रिकेट का यह महाकुंभ करीब डेढ़ महीने तक चलेगा। इस दौरान राउंड रॉबिन फॉर्मेट में सभी दस टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी। इसके बाद प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए क्वालिफाई करेंगी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को क्रमश: मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे। जबकि टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Created On :   25 Aug 2023 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story