पेरिस पैरालंपिक 2024: भारत के लिए सबसे सफल रहा यह सीजन, कुल 29 मेडल जीते, पीएम मोदी ने दी बधाई
- पेरिस पैरालंपिक 2024 में रह भारत का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
- 7 गोल्ड समेत भारत की झोली में आए कुल 29 मेडल
- पीएम मोदी ने दी सभी एथलीट्स को बधाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक 2024 का ग्यारवां और आखिरी दिन रोमांच से भरा रहा। साथ ही इस मेगा इवेंट का यह सीजन भारत के लिए भी काफी सफल साबित हुआ। इस बार भारत ने पैरालंपिक खेलों के इतिहास का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। 7 गोल्ड मेडल समेत कुल 29 मेडल अपने नाम किए। यह पहली बार है जब भारत ने पैरालंपिक खेलों में 7 गोल्ड मेडल जीते हैं। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था जिसे भारतीय एथलीट्स ने इस बार तोड़ दिया है।
पैरालंपिक गेम्स के पिछले दो सीजन्स में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। बता दें, पिछले दो सीजन में भारत ने कुल 48 मेडल अपने नाम किए हैं। वहीं इससे पहले 11 सीजन में भारत ने महज 12 मेडल जीते थे। यह साफ दर्शाता है कि भारतीय एथलीट्स के प्रदर्शन में बीते दो सालों में काफी सुधार हुआ है। ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही भारत मेडल टैली के पहले पायदान पर होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी एथलीट्स को एक्स पर पोस्ट के जरिए बधाई दी है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, "पैरालिंपिक 2024 विशेष और ऐतिहासिक रहा है। भारत इस बात से बेहद खुश है कि हमारे बेहतरीन पैरा-एथलीटों ने 29 पदक जीते हैं, जो खेलों में भारत के पदार्पण के बाद से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह उपलब्धि हमारे एथलीटों के अटूट समर्पण और अदम्य भावना के कारण है। उनके खेल प्रदर्शनों ने हमें कई यादगार पल दिए हैं और कई उभरते एथलीटों को प्रेरित किया है।"
Paralympics 2024 have been special and historical. India is overjoyed that our incredible para-athletes have brought home 29 medals, which is the best ever performance since India's debut at the Games.This achievement is due to the unwavering dedication and indomitable spirit… pic.twitter.com/tME7WkFgS3
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2024
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की ओर से कुल 84 एथलीट्स ने 22 गेम्स में हिस्सा लिया था। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में 54 भारतीय खिलाड़ी गए थे। इन एथलीट्स के जज्बे और मेहनत की बदौलत भारत की झोली में 29 मेडल आए। जोकि पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सबसे बेस्ट था। आइए जानते हैं उन एथलीट्स को जिन्होंने मेडल जीत भारत का गौरव बढ़ाया।
अवनि लेखरा (शूटिंग)- गोल्ड मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल
मोना अग्रवाल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल
प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 100 मीटर रेस
मनीष नरवाल (शूटिंग)- सिल्वर मेडल, मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल
रुबीना फ्रांसिस (शूटिंग)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल
प्रीति पाल (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर रेस
निषाद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप
योगेश कथुनिया (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स डिस्कस थ्रो
नितेश कुमार (बैडमिंटन)- गोल्ड मेडल, मेन्स सिंगल्स
मनीषा रामदास (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स
थुलासिमथी मुरुगेसन (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, वूमेन्स सिंगल्स
सुहास एल यथिराज (बैडमिंटन)- सिल्वर मेडल, मेन्स सिंगल्स
शीतल देवी-राकेश कुमार (तीरंदाजी)- ब्रॉन्ज मेडल, मिक्स्ड कंपाउंड ओपन
सुमित अंतिल (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो
नित्या श्री सिवन (बैडमिंटन)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स सिंगल्स
दीप्ति जीवनजी (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 400m
मरियप्पन थंगावेलु (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स हाई जंप
शरद कुमार (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स हाई जंप
अजीत सिंह (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो
सुंदर सिंह गुर्जर (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो
सचिन सरजेराव खिलारी (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स शॉट पुट
हरविंदर सिंह (तीरंदाजी)- गोल्ड मेडल, मेन्स इंडिविजुअल रिकर्व ओपन
धर्मबीर (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स क्लब थ्रो
प्रणव सूरमा (एथलेटिक्स)- सिल्वर मेडल, मेन्स क्लब थ्रो
कपिल परमार (जूडो)- ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स 60 किलो
प्रवीण कुमार (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स हाई जंप
होकाटो होटोजे सेमा (एथलेटिक्स) - ब्रॉन्ज मेडल, मेन्स शॉट पुट
सिमरन शर्मा (एथलेटिक्स)- ब्रॉन्ज मेडल, वूमेन्स 200 मीटर
नवदीप सिंह (एथलेटिक्स)- गोल्ड मेडल, मेन्स जैवलिन थ्रो
Created On :   9 Sept 2024 12:47 AM IST